नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दल्ली में इस साल डेंगू के कम से कम छह मामले सामने आये हैं. इनमें से चार मामले मार्च में आये हैं जबकि ऐसे मामले आम तौर पर जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं.



सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम में दर्ज आंकड़ों के अनुसार पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 2798 मामले सामने आये थे और चार लोगों की इससे मौत हो गयी थी.

ताजा रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के इस साल मार्च में चार जबकि जनवरी और फरवरी में एक एक मामले सामने आये हैं.

डेंगू मामले मूल रूप से जुलाई और नवंबर के बीच आते हैं.

मलेरिया का कोई मामला इस साल नहीं आया है जबकि चिकनगुनिया के फरवरी में दो और मार्च में एक मामला सामने आया है.