Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का संकट हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज देश में लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही कई लोगों की कोरोना के संक्रमण के कारण जान भी जा रही है. वहीं देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खौफ भी लोगों में बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रोन तेज गति से लोगों को संक्रमित करता है. ऐसे में ओमिक्रोन के लक्षणों को भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.


कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में सामान्य तौर पर खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिखते हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में भी ये लक्षण देखने को मिलेंगे. हालांकि कुछ अन्य लक्षण भी इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में दिखाई दे जाएंगे, जिनको भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. ओमिक्रोन के सामान्य लक्षणों की बात की जाए तो मरीजों में बहती नाक, सिरदर्द, थकान, छींक आना और गले में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं.


Corona Vaccine: कोरोना की बूस्टर डोज है जरूरी, लगवाने से पहले जान लें ये 5 बातें


एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दियों में आमतौर पर लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत रहती है. वहीं कोरोना से संक्रमित लोगों में भी ये लक्षण आसानी से पाए जा सकते हैं. ऐसे में अगर सर्दी के मौसम में ये लक्षण हों तो खुद को आइसोलेट करें. वहीं अगर अन्य लक्षण हों तो ओमिक्रोन से भी आप संक्रमित हो सकते हैं. ओमिक्रोन के मरीजों में कुछ अन्य लक्षण भी देखने को मिले हैं.


Omicron Symptoms: ये हैं Covid-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के 20 लक्षण, जान लीजिए


एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रोन के मरीजों में ये 5 लक्षण भी देखे जा रहे हैं...



  • त्वचा पर पित्ती या घमौरी

  • डायरिया

  • कंजंक्टिवाइटिस (आंखों का गुलाबी होना)

  • रात में पसीना आना

  • भूख में कमी


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.