Cephalalgia Treatment: कोविड वायरस ने देश में जमकर कहर बरपाया. हवा में फैलने वाले इस वायरस ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. COVID का बदला स्वरूप डेल्टा वेरिएंट देश में घातक रहा. हजारों लोग इससे संक्रमित होकर दम तोड़ गए. ओमिक्रॉन ने भी लोगों को परेशान किया. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड अभी आपके आसपास ही है. बस कोविड प्रॉटोकॉल का फालो कर बचाव जरूरी है. कोविड का इन्फेक्शन है या नहीं, वेरिएंट के म्यूटेशन के साथ ही इसके लक्षण भी बदल रहे हैं. अलग लक्षण दिखने पर डॉक्टर को तुरंत दिखाएं और खुद को आईसोलेट कर लें. ऐसा कर दूसरे लोगों में इंफेक्शन फैलने का खतरा कम होगा. 


क्या है Cephalalgia , जो मरीजों में दिख रहा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर यूके के जो कोविड स्टडी की गई. स्टडी में एक महत्वपूर्ण लक्षण उभरकर सामने आया. इस बीमारी का नाम Cephalalgia बताया गया है. Cephalalgia होने पर व्यक्ति के सिर दर्द करने लगता है. यानि COVID के मरीजों में सिरदर्द की समस्या भी बढ़ गई. इसमें गर्दन के पीछे जकड़न, सिर के दोनों साइड में दर्द शामिल है. यह लक्षण उन लोगों मेें देखने को मिली, जिन लोगोें ने वैक्सीन की सिंगल डोज ली. 


अन्य लक्षण भी देखने को मिले
पिछले दो सालों में कोविड के लक्षणों में काफी बदलाव आया है. पहले, तेज बुखार, खांसी, गंध और टेस्टलेस जीभ होना, सांस की तकलीफ और सीने में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिले. अब जो स्टडी की गई. सिरदर्द के अलावा 4 लक्षण और मरीजोें में देखने को मिले. इनमें गले में खराश, बहती नाक, बदन दर्द, लगातार खांसी शामिल रहे. जिन लोगों ने वैक्सीन की पूरी डोज ली. उनकी इम्यूनिटी बेहतर पाई गई. 


हर सिर का दर्द कोविड ही नहीं
रिसर्च करने वाले अधिकारियों ने बताया कि स्टडी में सामने आया है कि सिर का दर्द कोविड के प्राइमरी लक्षण के रूप में उभरा है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हर सिर के दर्द का मरीज कोविड संक्रमित ही हो. सिर का दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. शोधकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि कोविड और नॉन कोविड के पेशेंट के सिर दर्द के अलग अलग डिफाइन कैसे किया जाए. 


ऐसे करें बचाव
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कोविड से बचाव के लिए इसके प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. बचाव के लिए खूब पानी पिए. और हाइड्रेटेड रहे, सर्दी या फ्लू होने पर खूब आराम करें. डॉक्टर से कंसल्ट कर दर्द निवारक दवाएं ले सकते हैं. 


यह भी पढ़े: सर्दी-खांसी, बुखार से बचने के लिये Must Buy है ये सामान, कीमत सिर्फ 300 रुपये से शुरू