Corona causes Heart Attack: देश में एक बार फिर से कोरोना का डर सताने लगा है. हर दिन आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देश में डेली 4000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि वर्ष 2021 में कोरोना के कोहराम जितना यह खतरनाक नहीं है. इसके पीछे वजह हैं कि हर्ड इम्यूनिटी होना बड़ा फैक्टर रहा है. इसके अलावा वैक्सीनेशन, लोगों में वायरस के प्रति विकसित हुई प्रतिरोधक क्षमता भी बड़ी वजह बनी है. लेकिन डॉक्टरोें ने चिंता जताई है कि जो लोग कोमोर्बिड हैं यानि उन्हें कोई दूसरी बीमारी है. उन्हें परेशानी हो सकती है. मसलन जो हार्ट पेशेंट हैं. उनके लिए कोरोना का संक्रमण खतरनाक हो सकता है.

  


पहली जैसी स्थिति में नहीं होता हार्ट


डॉक्टरों का कहना है कि जो हार्ट पेशेंट हैं. उन्हें एक बात समझनी चाहिए. हार्ट अटैक या अन्य वजह से ओपन हार्ट सर्जरी है तो लाइफ लॉन्ग सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे मरीजों के दिल को पूरी तरह से स्वस्थ्य करने के लिए कोई दवा या सर्जरी मौजूद नहीं है. न ही ऐसे पेशेंट का हार्ट पहले जैसी स्थिति में आ पाता है. मरीजों को जीवनभर सतर्कता बरतनी होती है. 


दोबारा भी आ सकता है हार्ट अटैक


ओपन हार्ट सर्जरी, दवा या अन्य इलाज होने से तुरंत की परेशानी खत्म हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि दोबारा दिल परेशान न हो. यदि मोटापा, तनाव रहना, स्मोकिंग, शराब पीनी, नमक, चीनी या जंक फूड का अधिक सेवन हार्ट अटैक के खतरोें को फिर से बढ़ा देता है. ऐसे लोगों को बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. 



कोरोना हो सकता है खतरनाक


कोरोना बेशक पहले जैसी स्थिति में न हो, मगर हार्ट पेशेंट के लिए ये अभी भी खतरनाक हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पहले भी मरीजों के हार्ट, लंग्स समेत अन्य आर्गन पर बड़ा असर पड़ है. इन अंगों की काम करने की क्षमता प्रभावित होती है. ऐसे में जिन लोगों का दिल पहले से ही कमजोर है. हार्ट अटैक अब उन्हें गंभीर तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: अनहेल्दी खाकर, पेग लगाकर देर रात तक जागने वाले सुन लें... बढ़ती इनफर्टिलिटी के कारण IVF का मार्केट 4 गुना बढ़ने वाला है