Omicron Variant Alert: देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दिल्ली, मुंबई और कोलकत्ता में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant ) के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, हाथ को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. वैसे तो ओमिक्रोन किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है लेकिन कुछ लोगों को ओमिक्रोन से संक्रमित होने का अधिक खतरा है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे किन लोगों को ओमिक्रोन से संक्रमित होने का अधिक खतरा है. चलिए जानते हैं.


इन लोगों को है ओमिक्रोन (Omicron Variant) का अधिक खतरा-



  • हृदय रोगियों के लिए जोखिम- अगर आप किसी भी तरह के हृदय रोग का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए कोरोना के सभी गाइडलाइंस को फॉलो करना बहुत जरूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हृदय रोगियों को ओमिक्रोन का जोखिम अधिक होता है. ऐसे में हृदय रोगियों को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है.

  • डायबिटीज रोगी- डायबिटीज शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर बना देता है. ऐसे में कोई भी बीमारी डायबिटीज मरीज को अपनी चपेट में जल्दी ले लेता है. वहीं ओमिक्रोन का जोखिम भी डायबिटीज रोगियों को अधिक हो सकता है. इसलिए ओमिक्रोन के दौरान डायबिटीज के मरीजों को अपन खास ख्याल रखन चाहिए.

  • सांस संबंधी बीमारी वाले लोग- कोरोना वायरस सांस से जुड़ी एक बीमारी है. इसलिए यह उन लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकता है जिन लोगों को सांस से जुड़ी कोई बीमारी है. इसलिए सांस संबंधी मरीज को अपना ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो वो लोग इसकी चपेट में जल्दी आ सकते हैं.

  • बुजुर्गों को खतरा- ओमिक्रोन किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकता है.लेकिन बुजुर्ग लोग इसकी चपेट में जल्दी आ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बुजुर्गों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है.


ये भी  पढ़ें


Omicron Variant: Covid-19 को हल्के में लेने की ना करें गलती, खानपान में करें ये आसान से बदलाव


Omicron Variant: मास्क उतारकर बाहर घूमने की ना करें गलती, इन लोगों को जल्दी चपेट में ले सकता है ओमिक्रोन


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.