Useful Covid Gadgets: दुनिया भर में COVID-19 के संक्रमण के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. हालांकि भारत में फिलहाल अभी इसका ज्यादा असर नहीं है लेकिन सावधानी पूरी रखी जा रही है. तेजी से बढ़ते कोविड इंफेक्शन के बीच लोग तरह-तरह से सेहत (Health) का ख्याल रख रहे हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे मेडिकल हेल्थ गैजेट्स (Health Gadgets) के बारें में, जिनकी मदद से आप खुद की हेल्थ चेक कर सकते हैं. इनकी कीमत भी काफी किफायती है. आइए जानते हैं..

 

पल्स ऑक्सीमीटर

कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षणों में से एक ब्लड ऑक्सीजन लेवल का कम हो जाना है. ऐसे में पल्स ऑक्सीमीटर से इसे लगातार मापा जा सकता है. पल्स ऑक्सीमीटर से SpO2 लेवल की सटीक जानकारी मिल जाती है. बाजार में 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक की कीमत के पल्स ऑक्सीमीटर मिल जाते हैं.

 

डिजिटल ब्लड मॉनीटर

नॉर्मल ब्लड प्रेशर की रेंज 80 से 120 mm HG तक होती है.  ब्लड प्रेशर का तेजी से कम  होना या ज्यादा होना ही कोविड 19 वायरस के संक्रमण का एक लक्षण हो सकता है. अच्छी क्वालिटी के डिजिटल ब्लड मॉनीटर में ब्लड प्रेशर के साथ साथ पल्स रेट भी दिखती है. बाजार में इनकी कीमत 1500 रुपए से लेकर 5000 रुपए के बीच होती है.

 

डिजिटल IR थर्मामीटर

डिजिटल IR थर्मामीटर से शरीर के तापमान को दूर से ही शरीर को टच किए बिना मापा जा सकता है. इस डिवाइस की मदद से कुछ इंच की दूरी से ही किसी का तापमान मापा जा सकता है. इसे संक्रमण की दर को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकता है. 1000 रुपए के आसपास की कीमत में यह डिवाइस आसानी से मिल सकता है.

 

रेस्पिरेटरी एक्सरसाइजर

एक्सरसाइज यानी कि रोजाना वर्कआउट करने से लंग्स मजबूत और सेहतमंद होते हैं. इससे, खून में हॉर्मोन का सर्कुलेशन भी बेहतर तरीके से होता है. इससे हार्ट, ब्रेन, और लंग्स में खून का फ्लो बेहतक होता है. बाजार में कई तरह के रेस्पिरेटरी एक्सरसाइजर डिवाइस अलग अलग कीमतों में मिल सकते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें