Xanthelasmata : आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रॉल को जैंथिलास्मा (What is Xanthelasmata ) कहा जाता है. यह कोलेस्ट्रॉल आंखों की पलकों के ऊपर और निचले हिस्से पर दिखाई दे सकता है. आंखों के आस-पास एक साथ कई कोलेस्ट्रॉल के दानें नजर आते हैं. जैंथिलास्मा किन कारणों से होता है इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, कई एक्सपर्ट का कहना है कि हाई कोलेस्ट्रॉल और लिवर से जुड़ी समस्याओं की वजह से जैंथिलास्मा हो सकता है. आइए जानते हैं इसके लक्षण (Cholesterol Symptoms in Eyes) और कारणों के बारे में-


आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रॉल के लक्षण


आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रॉल नरम, सपाट, पीले रंग की गांठें जैसी नजर आती हैं. यह ऊपरी और निचली पलकों पर, आंख के भीतरी कोने के पास दिखाई दे सकती हैं. इसके अलावा यह दोनों आंखों के चारों ओर विकसित हो सकती हैं.


कोलेस्ट्रॉल की यह गांठें एक आकार या फिर विभिन्न आकार में नजर आ सकती हैं. धीरे-धीरे आंखों के ऊपर के कोलेस्ट्रॉल की गांठें बढ़ने लगती हैं. वहीं, कभी-कभी आपस में गांठें जुड़कर बड़ी गांठें बना लेती हैं.


जैंथिलास्मा आमतौर पर बिना दर्द और खुजली रहित होती हैं. हालांकि, कभी-कभी पलक की गति को प्रभावित कर सकती हैं.


आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रॉल के कारण


आंखों के ऊपर कोलेस्ट्रॉल किन कारणों से जमा होने लगता है. इसके बारे में सटीक रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है. यह किसी भी उम्र और वर्ग के लोगों को हो सकता है. हालांकि, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह समस्या अधिक आम हैं.


कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैंथिलास्मा होने का कारण ब्लड में लिपिड का स्तर असामान्य होना भी प्रमुख कारणों में से एक हो सकता है. इस समस्या को डिस्लिपिडेमिया के रूप में जाना जाता है.


यह भी पढ़ें: 


कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, दूर होगी समस्या


 जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, खतरनाक हो सकता है असर