लंदन: डब्ल्यूएचओ की एक नयी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दशक में वैश्विक स्तर पर बच्चों में कैंसर के मामलों में करीब 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मामला सालाना 0-14 वर्ष साल के प्रति 10 लाख बच्चों में 140 तक पहुंच गया है. वर्ष 2001-2010 में 300,000 कैंसर के मामले पर वैश्विक स्तर पर संग्रहित सूचना के आधार पर अध्ययन दिखाता है कि 15 वर्ष से छोटे बच्चों में ल्यूकेमिया एक आम कैंसर है जिसका बचपन के कैंसर के मामलों में तिहाई स्थान है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के तहत कैंसर पर अध्ययन के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी 'आईएआरसी' द्वारा अध्ययन के मुताबिक सेंट्रल नर्वस सिस्टम का ट्यूमर दूसरे स्थान पर 20 प्रतिशत, और लिंफोमास कुल मामलों का 12 प्रतिशत है. पांच साल से ज्यादा उम्र के बच्चों में एक तिहाई मामला न्यूराब्लास्टोमा, रेटिनोब्लास्टोमा, नेफ्रोब्लास्टोमा, या हेपाटोब्लास्टोमा जैसे इंब्रायोलन ट्यूमर का है.