Cheer Yourself: हमारी व्यस्त लाइफ में कई ऐसी चीजें हैं जो स्ट्रेस (Stress) और टेंशन (Tension) का कारण बन सकती हैं. चाहे वो ऑफिस से जुड़ा कोई मामला हो या फिर घर का. ऑफिस की स्ट्रेस जहां आपको टेंशन और थकान में डाल देती हैं तो वहीं घर की टेंशन भी किसी आफत से कम नजर नहीं आती. ऐसे में आप इन्हें मिक्स कर देते हैं और फिर और भी ज्यादा तनावभरा माहौल पैदा हो जाता है. ऐसे में आप उदास और खुद को दुखी महसूस करते हैं. इससे उभरने और खुश रहने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे इससे उभरने में मदद मिलेगी. आइए जानें.
पानी पीएंतनाव भरे माहौल में खुद को शांत रखने के लिए सबसे पहले पानी पीएं. आपके सिरदर्द में इससे आपको आराम मिलेगा. अपनी बाॅडी को ऐसे माहौल में हमेशा हाइड्रेट रखने की कोशिश करें.
एसेंशियल ऑयलएसेंशियल ऑयल आपके ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद करता हैू. ये आपको शांत और आराम पहुंचाता है. जिसके कारण आप थकान भी महसूस नहीं करते. आप इसे सूंघ भी सकते हैं या फिर इन्हें डिफ्यूजर में डाल सकते हैं. इससे आपका कमरा तरोताजा हो जाएगा और आपका मूड भी. नीलगिरी, पुदीना या दालचीनी के तेल अच्छे विकल्प हैं.
कलर थेरेपीअपने मूड को ठीक करने के लिए पेंटिंग या कमरे को कलर करने का सहारा ले सकती हैं. लाल रंग विशेष रूप से मूड को ठीक करता है, ये ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है.
शाॅपिंग करेंशाॅपिंग आपके मूड को ठीक कर सकती है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप बाहर ही जाएं आप ऑनलाइन भी शाॅपिंग कर सकती हैं.
फेवरेट शो देखेंअपने पसंदीदा शो को दोबारा देखें. इससे आपका मूड अच्छा होगा यकिन मानिए. साथ ही आप स्ट्रेस फ्री महसूस करेंगे.
गाना गाएइसके लिए सबसे आसान उपाय है कि आप अपने पसंदीदा गाने को सुने इससे आप तुरंत गुनगुना शुरू कर देंगे. ऐसा करने पर आ दिल खोलकर गाना गाएं.
डांसडांस आपके मूड को मजेदार बना देता है साथ ही यह आपको एनर्जीटिक भी महसूस कराता है. इसे एक बार जरूर अपना कर देखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: