Cancer Symptoms In Women: पुरुषों के सापेक्ष महिलाओं की बॉडी बेहेद सेंसटिव होती है. पुरुषों से अधिक बीमार होने का खतरा महिलाओं को होता है. जिस तरह पुरुषों में गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है. उसी तरह महिलाएं भी कई तरह के इन्फेक्शन की चपेट में आ जाती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोई भी बीमारी होने पर लक्षण दिखाई देते हैं. बस उन लक्षणों को पहचानने की जरूरत है. महिलाओं को कैंसर जेसी बीमारी होने की संभावना भी बेहद अधिक रहती हैं. इस दौरान महिलाओं में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं. उन बदलावों को पहचानने और अलर्ट होने की जरूरत है. 


1. ब्रेस्ट में चेजेंज होना


ब्रेस्ट कैंसर महिला या पुरुष किसी को भी हो सकता है. मगर इसकी अधिक संभावना महिलाओं को होती है. ब्रेस्ट मेें किसी तरह का बदलाव हो रहा है. कलर चेंज हो रहा है तो अलर्ट होने की जरूरत है. स्तन या बगल में गांठ दिख रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 


2. ब्लीडिंग अधिक होना


एंडोमेट्रियल कैंसर के 90 प्रतिशत से अधिक केस अधिक ब्लीडिंग के ही आते हैं. यदि रजोनिवृत्ति हो चुकी है, तो किसी भी तरह की ब्लीडिंग हो रही है. यदि कोई स्पॉट भी दिखा है तो भी तुरंत जांच करा लेनी चाहिए. लगातार ब्लीडिंग हो रही है. रिलेशनशिप में ब्लड आ रहा है तो यह लक्षण कैंसर के हो सकते हैं. 


3. यूरिन हेबिट में चेजिंग आना


लिक्विड अधिक नहीं ले रहे हैं. शुगर जैसी कोई बीमारी नहीं है. फिर भी बार बार टॉयलेट आ रहा है तो यह इंडीकेशन हो सकता है. इसका मतलब है कि मूत्राशय पर लगातार दबाव पड़ रहा है. 


4. पेट में दर्द होना


पेट या श्रोणि में लगातार दर्द होता है. बीच बीच में परेशानी होने लगती है. ब्लीडिंग हो जाती है. यह दर्द डिंबग्रंथि या प्रजनन कैंसर का लक्षण हो सकता है. 


5. वजन कम होना


बिना कुद किए ही वजन कम होता जा रहा है. भूख नहीं लगना, जी मिचलाना, हर समय थकान रहना जैसे लक्षण भी कैंसर के हो सकते हैं. पेट में किसी तरह की गंभीर गड़बड़ी हो सकती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और सुझाव प्रफेशनल्स द्वारा दिए गए इनपुट्स पर आधारित हैं. इन्हें अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.