Cancer Warning Symptoms: कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसके लक्षण आमतौर पर स्थिति बिगड़ जाने के बाद साफतौर पर दिखाई देते हैं. इसके शुरुआती लक्षणों को पहचान पाना हर किसी के लिए मुश्किल साबित होता है. कैंसर के ज्यादातर लक्षण कॉमन प्रॉब्लम्स जैसे दिखाई पड़ते हैं, इसलिए लोग इन्हें समय पर पहचान नहीं पाते. हालांकि कई लोग छोटे-छोटे सिम्टम्स को गंभीरता से लेकर समय पर इसका इलाज करवा लेते हैं, जिससे वे इसके जोखिम से बच जाते हैं.


एक शोध बताता है कि 18 से 24 साल के 50 प्रतिशत से भी कम युवा कैंसर के पांच कॉमन वार्निंग सिग्नल्स पर गौर फरमा पाते हैं. अगर ये 5 लक्षण आपको दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको तुरंत डॉक्टर से जांच करवा लेनी चाहिए.  


टीनएज कैंसर ट्रस्ट की नई रिसर्च में यह पाया गया है कि युवा कैंसर के लक्षणों के बारे में सही से जागरुक नहीं रहते. वे ऐसे कई लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं, जिनकी वक्त पर पहचान होना बहुत जरूरी होता है. 18 से 24 साल के लोगों के बीच कैंसर के सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले सिम्टम्स- गांठ, चोट से बना गुमड़ा और सूजन है. हालांकि 56 प्रतिशत लोग अभी भी इसकी पहचान करने में असमर्थ हैं.


युवाओं में कैंसर के 5 कॉमन सिम्टम्स


1. गांठ, चोट से बना गुमड़ा और सूजन


अपने शरीर के हर हिस्से की जांच करें कि कहीं वहां कोई गांठ या बेवजह सूजन तो नहीं है. यह भी देखें कि कहीं स्तनों या टेस्टिकल्स में तो कोई गांठ नहीं है. गांठ का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने शरीर की स्नान करते वक्त ठीक से जांच करें.


2. तिल


हर किसी के शरीर पर वैसे तो तिल होना आम बात है. लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि कई बार यही तिल कैंसर के पनपने का जोखिम पैदा करते हैं. तिल कैंसर सेल्स को शरण दे सकते हैं. अगर आप अपनी शरीर में किसी भी तरह का बदलाव देख रहे हैं, जैसे साइज, शेप, कलर, ब्लीडिंग होना, खुजली होना या क्रस्टिंग आदि, तो इसे हल्के में कभी न लें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 


3. वजन में एकाएक बदलाव


अगर आप खराब भोजन से परहेज कर रहे हैं या जमकर एक्सरसाइज कर रहे हैं तो वजन घटना आम बात है. लेकिन अगर आप वजन घटाने के लिए कुछ भी नहीं कर रहे और आपका वेट लगातार गिरता चला जा रहा है तो ये चिंता की बात है. वहीं, अगर वजन तेजी से बढ़ रहा है तो भी ये चिंता की बात है. क्योंकि कुछ ट्यूमर वजन में बढ़ोतरी का कारण बनते हैं.


4. थकान


कैंसर आगे बढ़ने के लिए आपके शरीर के पोषक तत्वों का इस्तेमाल करता है. यही वजह है कि ये पोषक तत्व आपके शारीरिक स्वास्थ्य में कोई योगदान नहीं देते. इसलिए आपको ज्यादा थका हुआ महसूस हो सकता है.


5. लगातार दर्द 


शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाला दर्द हमें यह बताता है कि कुछ तो गलत है. कैंसर रिसर्च यूके का मानना है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे दर्द का अनुभव होना सामान्य बात हो जाती है. लेकिन शरीर में कहीं भी बेवजह या लगातार दर्द होना गंभीर शारीरिक परेशानी का संकेत हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Heavy Periods: कुछ महिलाओं को क्यों होते हैं हैवी पीरियड्स? कब डॉक्टर को दिखाना जरूरी? जानें