Breast Cancer Symptoms: हर बीमारी के कोई न कोई लक्षण होते हैं, जो इस बात के संकेत देते हैं कि शरीर में बीमारी ने पनपना शुरू कर दिया है. हालांकि हम अक्सर इन लक्षणों को रोजमर्रा की छोटी-मोटी दिक्कत समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. बाकी बीमारियों की तरह ब्रेस्ट कैंसर के भी शरीर में कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें इग्नोर करना जानलेवा साबित हो सकता है. किसी भी बीमारी से बचे रहने का सबसे अच्छा तरीका शरीर में दिखने वाले लक्षणों को समय पर पहचानना है. आइए जानते हैं कि शरीर में ब्रेस्ट कैंसर के ऐसे कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं, जिनको लोग अक्सर इग्नोर करने की गलती करते हैं.


1. ब्रेस्ट में गांठे बनाना: अगर ब्रेस्ट में आपको गांठे महसूस होने लगें तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज ना करें. क्योंकि ये कैंसर हो सकता है. कई बार महिलाओं के स्तनों में बनने वाली गांठें नॉर्मल होती हैं. लेकिन गांठ होने पर डॉक्टर से जांच जरूर करानी चाहिए, ताकि अगर कैंसर हो तो समय पर इसका इलाज शुरू किया जा सके.


2. ब्रेस्ट की शेप और स्ट्रक्चर में बदलाव: अगर आप स्तनों में किसी तरह का बदलाव महसूस कर रहे हों, जैसे शेप, साइज या स्ट्रक्चर आदि तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाएं. क्योंकि ये ब्रेस्ट कैंसर का सिग्नल हो सकता है.  


3. निप्पल डिस्चार्ज: निप्पल से पानी निकलना या किसी तरह का तरल पदार्थ निकलना ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है. अगर आप निप्पल डिस्चार्ज जैसे लक्षण स्तनों में देख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाएं.  


4. ब्रेस्ट पर रेट स्पॉट या रैशेज होना: अगर ब्रेस्ट पर रैशेज या  रेट स्पॉट दिखाई दे रहे हैं तो बिना देर किए डॉक्टर का रुख करें. क्योंकि ये ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है. 


5. आर्मपिट में गांठ: आर्मपिट में गांठ होना भी ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. अगर आप आर्मपिट में गांठें महसूस कर रहे हैं तो चेकअप के लिए देरी न करें.


6. इनवर्टेड निप्पल: अगर आपके निप्पल दूसरी दिशा की ओर मुड़ गए हैं तो इसे हल्के में न लें. क्योंकि ये ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Sneezing Facts: क्या सही में छींकते वक्त कुछ देर के लिए दिल धड़कना बंद कर देता है? जानें