World Tumor Day: ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क से जुड़ी एक बहुत ही गंभीर बीमारी है. जिनका वक्त पर इलाज न कराया जाए तो समस्या काफी गंभीर हो सकती है. दिमाग में बढ़ने वाले एब्नार्मल सेल्स को ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं और यह भी दो तरह के होते हैं. एक जिनमें कैंसर का खतरा होता है और एक जिनमें कैंसर का खतरा न के बराबर होता है. कई बार ब्रेन ट्यूमर होने पर इसके लक्षण हमें नजर आते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम इसे मामूली समझ कर इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके. इस मौके पर आज हम आपको इससे जुड़ी कई सारी जानकारी देंगे जैसे इसकी शुरुआती लक्षण क्या है और किन लोगों को इसके होने की अधिक संभावना होती है आईए जानते हैं विस्तार से इस आर्टिकल में.


क्या है ब्रेन ट्यूमर


ब्रेन ट्यूमर का सीधा मतलब है मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि का होना ट्यूमर शरीर के अन्य भागों से शुरू होता है और बाद में मस्तिष्क में फैल जाता है जिसे घटक मेटास्टैटिक मस्तिष्क ट्यूमर के रूप में जाना जाता है. यह ब्रेन के कार्य को बाधित करता है. ब्रेन ट्यूमर कैंसर युक्त या कैंसर रहित होता है कुछ ट्यूमर तेजी से बढ़ता है जबकि कुछ धीमी गति से बढ़ते हैं वही आपको बता दें कि केवल एक तिहाई ट्यूमर कैंसर वाले होते हैं. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह ब्रेन के टिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कई बार यह जानलेवा भी हो सकता है.कई बार जिनको ब्रेन ट्यूमर होता है उन्हें सर दर्द होता है और वो सिर दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं दर्द निवारक दवाइयां ले लेते हैं.आइए जानते हैं इनके अन्य लक्षण...


ब्रेन ट्यूमर के क्या लक्षण हैं?



  • बोलने में परेशानी

  • सुबह शाम सर दर्द रहना

  • दौरा पड़ना

  • चक्कर आना

  • संतुलन बनाने में मुश्किल होना

  • दृष्टि में धुंधलापन

  • चेहरे का सुन्न हो जाना

  • उल्टी और खाना निकालने में कठिनाई होना

  • सुनने में परेशानी आना

  • सूंघने की समस्या

  • याददाश्त की कमी

  • मूड चेंज हो जाना


कितने तरह के होते हैं ट्यूमर


ब्रेन ट्यूमर दो तरह के होते हैं. एक बिनाइन तो दूसरा मेलिगनेंट. बिनाइन ट्यूमर शरीर के अन्य हिस्सों को नुकसान के बिना अपने शुरुआती स्थान पर बने रहते हैं. यह शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैलने यह धीरे-धीरे बढ़ाते हैं.वहीं मेलिगनेंट टयूमर में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है. ये घातक और कैंसर का रूप ले सकता है. यह ब्लड सर्कुलेशन और लिंफ नोड के द्वारा शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है.


क्या है इसका इलाज


ब्रेन ट्यूमर का इलाज कई तरह से संभव है लेकिन इलाज ट्यूमर के प्रकार पर आधारित होता है.



  • रेडियोथैरेपी

  • सर्जरी

  • कीमोथेरेपी


यह भी पढ़ें: प्लास्टिक के कंटेनर में क्या खाना स्टोर करना खतरनाक है? आइए जानते हैं सच्चाई क्या है...