Gall Bladder Stone: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को कुछ दिन पहले ही पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में पथरी (Gall Bladder Stone) हो गई है. जिसे पित्त की पथरी भी कहते हैं. तीन दिन तक पेट में दर्द की शिकायत के बाद भारती सिंह को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां टेस्ट में स्टोन निकला. इस वजह से ऑपरेशन की नौबत आ गई.

डॉक्टरों के मुताबिक, गॉल ब्लैडर में स्टोन में कई बार असहनीय दर्द होता है. 

 

बढ़ सकता है इस जानलेवा बीमारी का खतरा

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक रिपोर्ट में तो बताया गया है कि इस पथरी की वजह से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है. गॉल ब्लैडर स्टोन यानी गॉल्स्टोन होने पर खट्टी डकार आना, पेट फूलना, गैस, एसिडिटी, उल्टी और पेट में भारीपन-दर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. अगर भारती सिंह की तरह आपके गॉल ब्लैडर में पथरी हो गई है तो परेशान न हों, कुछ घरेलू नुस्खों से राहत पा सकते हैं.

 

गॉल ब्लैडर की पथरी के घरेलू नुस्खे

 

1. पपीता

पथरी के इलाज में पपीता बेहद कारगर माना गया है. इसमें पपेन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो आंतों में प्रोटीन को पचाने में मदद करता है. ये पथरी को बिना किसी सर्जरी के पिघलाकर उसे बाहर निकाल सकता है.

 

2. पुदीना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पुदीना में टेरपिन नाम का कंपाउंड पाया जाता है जो गॉल ब्लैडर के स्टोन को तोड़ने और पिघलाने में मददगार होता है. पुदीने की चाय पीने से भी पित्त की पथरी से राहत मिल सकती है. 

 

3. नींबू

सुबह-सवेरे अगर खाली पेट नींबू पानी पिएं तो गॉल ब्लैडर स्टोन की समस्या से राहत मिल सकती है. नींबू पानी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है, जो कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालकर पथरी को तोड़ने में मददगार होता है.

 

4. हल्दी वाली चाय

हल्दी वाली चाय कई मायने से फायदेमंद हो सकता है. इस चाय को पीने से गैस और ब्लोटिंग की समस्या कम हो सकती है. इसका एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पित्त की पथरी को आसानी से तोड़कर बाहर निकालने में मदद कर सकती है.

 

5. सेब का सिरका

ऐपल साइडर विनेगर पीने से गैस से राहत पा सकते हैं. ये स्टोन को पिघलाने का काम भी कर सकती है. एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच ऐपल साइडर विनेगर मिलाकर रोजाना पीने से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

 

6. नाशपाती

नाशपाती में पेक्टिन कंपाउंड मिलते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल से बनी स्टोन को पिघलाकर उसे तोड़ने का काम करती है. इससे स्टोन यूरिन के जरिए आसानी से बाहर निकल सकता है. हालांकि, इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: Eye Sight: हमेशा के लिए जा सकती थी राघव चड्ढा की आंखों की रोशनी, काम आई ये सर्जरी, जानें क्या है बीमारी