Health Gadgets: दिवाली के टाइम पर शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ जाता है. सभी अपने घर के लिये,  दोस्त और फैमिली मेंबर के लिये गिफ्ट खरीदते हैं. इस बार अगर आपको घर के लिये या गिफ्टिंग के लिये कोई अलग सा गिफ्ट खरीदना है तो एक हेल्थ गैजेट में इंवेस्ट करें. ये गैजेट्स बेहद काम के हैं और आपको हेल्दी और फिट रखेंगे. जानिये बेस्ट 5 गैजेट्स जो आपकी सेहत का ख्याल रखेंगे.


दिवाली पर खरीदें ये बेस्ट हेल्थ गैजेट्स 


1- एयर प्यूरिफायर- कई रिपोर्ट में ये सामने आ चुका है कि देश में एयर पॉल्यूशन खतरनाक लेवल पर है. खासतौर पर अगर आप दिल्ली NCR में रहते हैं तो यहां की हवा तो बिल्कुल क्लीन नहीं. ये प्रदूषण स्लो पॉइजन की तरह आपको अंदर ही अंदर बीमार कर रहा है. बाहर जाने पर तो इससे बचाव हो नहीं सकता है लेकिन कम से कम घर में तो साफ हवा ले सकते हैं. इस दिवाली आप अपने घर या फैमिली मेंबर के लिये एक अच्छा एयर प्यूरिफायर खरीद सकते हैं. आपको फिलिप्स, डायसन, MI, Daikin, केंट, Cowbay और Honeywell ब्रांड में ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे.


2- एयर फ्रायर- तले खाने से बेहतर है सिर्फ भुना हुआ खाना खायें और इसके लिये एक अच्छा एयर फ्रायर खरीद सकते हैं. एयर फ्रायर में फिलिप्स, MI, केंट, हैवेल्स, और भी कई ब्रांड है. इनमें खाना काफी क्रिस्पी बनता है और सबसे बड़ी बात कि ये 99% तक कम ऑयल में खाना बनाते हैं. 


3- स्मार्ट वॉच- स्टाइलिश दिखने के लिये ही नहीं फिट रहने के लिये भी एक अच्छी स्मार्ट वॉच जरूर खरीदें. आजकल स्मार्ट वॉच में बेहद एडवांस फीचर्स हैं जिसमें सभी फिटनेस एक्टिविटी, पानी का रिमाइंडर, कैलोरी काउंट, बीपी , स्लीप पैटर्न, स्ट्रेस और यहां तक कि ECG तक का ऑप्शन है. कुछ स्मार्ट वॉच में तो गिरने का एक्सीडेंट होने पर इमरजेंसी कॉल का भी हो जाती है.


4- मसाज़र- कई घंटे की सिटिंग जॉब , किसी वजह से स्ट्रैस है, बॉडी पेन है या रिलेक्स होना है तो एक अच्छा मसाजर जरूर खरीदें. मसाज़र में आपको लग्ज़री रिक्लाइनर मसाज चेयर से लेकर फुट मसाज, बैक मसाज, हेड मसाज के कई ऑप्शन मिल जायेंगे. 


5- वेइंग मशीन- घर के लिये जरूरी है एक अच्छी वेट मशीन भी. आजकल वेइंग मशीन में भी बहुत स्मार्ट फीचर्स आ गये हैं तो आपके वजन के अलावा BMI, मसल्स वेट और बाकी मेजरमेंट बता देती है. ये मशीन आपकी बॉडी का फैट एनालिसिस भी करती हैं
ये भी पढ़ें: Diwali Cleaning: दिवाली की सफाई से कोई नहीं बच पाएगा, हां-अगर मेहनत कम करनी है तो ट्रिक्स काम आएंगी