Beauty Tips: बहुत से लोगों को गर्दन पर गहरे काले निशान होते जाते हैं, जिसे छुटाना काफी मुश्किल हो जाता है. भरसक कोशिश के बाद भी यह हटने का नाम ही नहीं लेता. इतना ही नहीं हद तो तब हो जाती है, जब सभी लोग आपकी डार्क नैक पर नजर डालने लगते हैं. कई तो मजाक तक उड़ा देते हैं कि क्या ठीक से नहा नहीं पा रहे हो क्या. खैर आपकी समस्या का आज हम निदान करने आए हैं. आप किस तरह अपनी डार्क नैक से छुटकारा पा सकते हैं.


गर्मियों में यह समस्या अधिकतर लोगों के साथ होने लगती है. आइए जानते हैं कि आप कैसे डार्क नैक की समस्या को दूर कर सकते हैं.


नींबू-हनी का करें प्रयोग
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को गर्दन के उस एरिया में लगाएं जहां काले निशान है. कुछ देर के लिए इसे सुखने दें, जिसके बाद गिले कपड़े से इसे साफ कर लें.


दूध-हल्दी और बेसन का करें इस्तेमाल 
इसे बनाने के लिए दूध, बेसन और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे कुछ देर सुखने दें, फिर हाथों से रगड़ कर गर्दन को साफ कर के धोले. 


नींबू और बेसन
एक चम्मच नींबू के रस को बेसन के साथ मिलाएं. इस तैयार पेस्ट को गर्दन पर लगाएं फिर सुखने छोड़ दें. अब आप इसे रगड़ कर साफ करें और धोले.


दही और कच्चा पपीता
पपीता का पेस्ट बनाकर इसमें दही और गुलाबजल मिलाएं. अब इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर सुखने छोड़ दें. कुछ देर बाद इसे साफ कर लें. रिजल्ट आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Relationship Tips: इन टिप्स को अपनाकर इमोशनली अपने पार्टनर को ला सकते हैं करीब