Beauty Tips: कच्चा प्याज आपके खाने के स्वाद को तो बढ़ाती ही है साथ आपके खाने के साथ ये खाने के जायके में जान भी डाल देती है. कच्चे प्याज के सेवन से तो फायदें मिलते ही हैं, साथ ही इसे लगाने के भी कई फायदें हैं. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि कच्चा प्याज का इस्तेमाल आप कैसे अपने स्किन और भी बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं और इनके फायदें क्या क्या हैं. 


कच्चे प्याज को स्किन पर रब करने के फायदें-


अल्ट्रावायलेट किरणों से करती है बचाव


प्याज विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ए, सी और ई का एक समृद्ध स्रोत हैं. यही कारण है कि यह त्वचा में होने वाली बीमारियों से बचाने में हमारी मदद करती है. प्याज में पाए जाने वाले इन सभी विटामिन के कारण अल्ट्रा वायलेट किरणों के हानिकारक प्रभाव से यह हमारी रक्षा करती है. 


चेस्ट कंजेशन
अगर आपको साइनस या चेस्ट कंजेशन की शिकायत है तो एक मध्मय आकार के प्याज को कटोरे में काटकर इसका भाप लें. यकिन मानिए इससे आपको तुरंत राहत मिलेगा.


एंटी एजिंग से रखें दूर
प्याज में पाए जाने वाले क्वेरसेटिन और अन्य सल्फर युक्त फाइटोकेमिकल्स जैसे घटक मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से निपटने में मदद करता है. जिससे उम्र बढ़ने के संकेतों में देरी होती है. 


खुजली में आराम
खुजली या मच्छर के काटने से त्वचा पर हाने वाली जलन को कम करने के लिए कच्चे प्याज को उस जगह पर रब करें. प्याज में मौजूद सल्फर खुजली में राहत पहुंचाती है.


जलन को करता है शांत
अगर किचन में काम करते वक्त आपका हाथ जल जाए तो उस जलन को शांत करने के लिए उस जगह पर कच्चा प्याज रगड़े इससे आपको आराम मिलेगाग. प्याज में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को संक्रमित होने से बचाती है. 


त्वचा पर लाती है निखार
प्याज के रस में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाए. इससे डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन से छुटकारा मिलता है. दरअसल प्याज में पाए जाने वाला विटामिन त्वचा को अंदर से निखारता है.’. 


ऐसे निखारे त्वचा
प्याज के रस को लेकर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद ठंडा पानी से धोले. इसे सप्ताह में कम से कम तीन बार लगाएं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: तीन चीजों के सेवन से बाॅडी में कैल्शियम की नहीं होगी कमी, हड्डियों के दर्द में मिलेगी राहत