Banana Eating Benefits: केला एक ऐसा फल है, जिसे हमारे समाज में बॉडी बनाने से अधिक जोड़कर देखा जाता है. जो लोग एथलीट बनना चाहते हैं या बहुत पतले हैं और फैट बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें केला खाने की सलाह अधिक दी जाती है. इसलिए ऐसा मान लिया जाता है कि केला सिर्फ वजन बढ़ाने और मसल्स बनाने में मदद करता है. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. केला आपके शरीर को कई तरीकों से लाभ देता है, इस बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया जा रहा है...


1. शरीर का तापमान नियंत्रित रखता है


केला एक ऐसा फल है, जो लगभग पूरे साल उपलब्ध रहता है. यह गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में आपके शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में मदद करता है. आप गर्मी के मौसम में लू से बचने के लिए भी हर दिन एक या दो केला खा सकते हैं. यह शरीर में पानी अधिक और देर तक रोकने में मददगार है. 


2. सीने की जलन से राहत 


सीने में जलन की समस्या को दूर करने में केला बहुत ही लाभकारी होता है. जब भी आपको सीने में जलन, पेट में एसिडिटी की समस्या हो तो आप एक केला खा लें. केला एंटासिड के एक नैचरल विकल्प की तरह काम करता है.


3. तनाव से बचाने में सहायक


जो लोग मानसिक थकान अधिक महसूस करते हैं और स्ट्रेस हावी रहता है, उन्हें अपनी डेली डायट में केला जरूर शामिल करना चाहिए. केला ब्लड प्रेशर को सही रखने में मदद करता है, पाचन को सही बनाता है. केले में ट्रिप्टोफैन होता है, ये एक ऐसा पदार्थ है जो आपकी मसल्स को आराम करने में मदद करता है.


4. लूज मोशन रोकता है


जब आपको लूज मोशन की समस्या हो रही हो तब आप केला खाकर अपना पेट ठीक कर सकते हैं. जी हां, लूज मोशन को ठीक करने में केला बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है. हालांकि यदि आपको लूज मोशन के साथ पेट में दर्द भी हो तो आपको केला खाने से बचना चाहिए और दर्द ठीक होने के बाद आप केला खाकर अपनी कमजोरी दूर कर सकते हैं और लूज मोशन को कंट्रोल कर सकते हैं.


5. कब्ज दूर करने में सहायक


एक तरफ जहां केला खाने से लूश मोशन दूर ठीक होता है वहीं केला कब्ज ठीक करने में भी सहायक है. केला फाइबर से भरपूर होता है और आंतों में चिकनाहट लाने का काम भी करता है. इससे पेट साफ होने में आसानी होती है और कब्ज दूर होता है. कब्ज होने की स्थिति में दिन में एक-दो से अधिक केला ना खाएं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: बहुत ध्यान से चुनने चाहिए ये फूड्स, थोड़ी-सी लापरवाही कर सकती है बीमार


यह भी पढ़ें: कटी हुई प्याज भी नहीं होगी खराब, स्टोर करने के लिए अपनाएं ये विधि