नयी दिल्ली: डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं उनपर नियंत्रण के लिये केंद्र ने राज्यों से ‘‘जोर शोर’’ से जागरकता अभियान शुरू करने को कहा है.


समूचे देश और खासकर दिल्ली से डेंगू एवं चिकनगुनिया के कई मामलों की रिपोर्ट आने के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अधिकारियों को स्थिति के आकलन के लिये राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया.

अधिकारियों ने बताया कि इस मौसम के दौरान डेंगू एवं चिकनगुनिया से मुकाबले के लिये केंद्र सरकार के अस्पतालों को पर्याप्त उपकरणों से लैस किया गया है.

डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के मद्देनजर मंत्रालय तथा केंद्र सरकार के अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री ने अपने आस पड़ोस की जगहों तथा इलाकों में मच्छरों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राज्यों से जोर शोर से सूचना शिक्षा संचार :आईईसी: अभियान चलाने को कहा है.’’ स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिल्ली में विभिन्न अस्पतालों के नियमित निरीक्षण के लिये उनका दौरा करते रहने, तैयारियों का जायजा लेने और स्वास्थ्य अधिकारियों को मौके पर तकनीकी दिशानिर्देश मुहैया कराने का निर्देश दिया.