कोरोना और फ्लू का खातमा कर देगा यह खास तरह का लहसुन. यह बात सुनते ही किसी के भी मुंह से निकल सकता है ऐसा सच में क्या? लेकिन यह सच है. लहसुन (Garlic) खाने के फायदे के बारे में तो आपने कई बार सुना और पढ़ा होगा. लेकिन क्या आपको पता है लहसुन को शरीर के लिए फायदेमंद क्यों माना जाता है? ऐसा इसलिए क्योंकि लहसुन में ऐसे पोषक गुण होते हैं जो शरीर के सभी बैक्टीरिया को माारने का काम कारती है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाइनीज दवाओं में लहसुन का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक ऑस्ट्रलिया ने रिसर्चर ने एक खास किस्म के लहसुन के इस्तेमाल से कोरोनावायरस के इलाज का दावा किया है. 


ऑस्ट्रलिया  के 'द ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल' रिव्यू की एक रिपोर्ट के आधार पर 'द पीटर डोहर्टी इंस्टीट्यूट' ने बुधवार को एक रिसर्च रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लहसुन की एक खास किस्म से  COVID-19 और नॉर्मल फ्लू का इलाज किया गया है.  इसमें 99 प्रतिशत सफलता मिली है. इस रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि यह शारीरिक बैक्टीरिया को मारने में 99 प्रतिशत कारगर है. 


सार्स-सीओवी-2 और इन्फ्लुएंजा टाइप ए के खिलाफ लड़ने में कारगर


डोहर्टी के साइंटिस्ट पिछले 18 महीनों से लहसुन के गुणों पर शोध कर रहे हैं. उन्होंने पाया कि ऑस्ट्रेलिया में उगाई गई लहसुन की एक खास किस्म में सार्स-सीओवी-2 और इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस के खिलाफ लड़ सकते हैं. इसमें ऐसे एंटीवायरल गुण हैं जो 99.9 प्रतिशत तक मरीज के शरीर पर असर कर सकती है. SARS-CoV-2 और इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस के खिलाफ इन-विट्रो परीक्षण में शामिल शोध में विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई उगाई गई लहसुन की किस्मों से निकाले गए लहसुन के अवयवों का उपयोग किया गया है.



20 से अधिक किस्म के लहसुन पर किया गया परिक्षण


अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इन लहसुन के इस्तेमाल से COVID-19 के वायरस को जड़ से खत्म किया जा सकता है. डोहर्टी हाई कंटेंटमेंट फैसिलिटी के मैनेजर डॉ. जूली मैकॉले ने द ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू को बताया कि मैं पहले सोचता था कि यह पूरी तरह से असफल हो जाएगा. हमने 20 से अधिक किस्मों से लहसुन का परिक्षण किया. हमने पाया कि  AGP का एक उत्पाद SARS-CoV-2 और इन्फ्लूएंजा के संक्रामक टाइटर को 3-लॉग-गुना (99.9 प्रतिशत) तक कम कर सकता है.


ये भी पढ़ें: खराब खाने के कारण हर दिन मरते हैं 340 बच्चे, दुनिया में 16 लाख लोग हर दिन बीमार पड़ जाते हैं