Heart Disease: हार्ट अटैक कहीं भी, कभी भी हो सकता है. इलाज समय पर मिल जाए तो मरीज के बचने की संभावना अधिक होती है. इलाज में देरी पर उतना ही खतरा मरीज की जिंदगी को बढ़ जाता है. हार्ट अटैक अचानक होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में से एक है. एक पल में ऐसा हो सकता है कि डेली रूटीन लाइफ में लगे हो और दूसरे ही पल में जमीन पर लेटे हों, छाती में तेज दर्द हो और सांस भी ढंग से ना आ रही हो. पिछले दो साल में कई सेलिब्रिटीज की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. क्या आप सोच सकते हैं कि हार्ट अटैक आने से 10 साल पहले किसी एक बीमारी के रूप में लक्षण देता है. बस बचाव के लिए उन्हें समय रहते पहचानने की जरूरत है. 


10 साल पहले दिख जाती है Angina Pectoris डिसीज
दिल के रोगों को साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है. हाल के एक अध्ययन से पता चला है कि एनजाइना पेक्टोरिस नामक स्थिति दिल का दौरा पड़ने से 10 साल पहले दिखाई दे सकती है. बस एनजाइना पेक्टोरिस को उस समय पहचानना जरूरी है.


क्या है Angina Pectoris?
एनजाइना पेक्टोरिस कार्डियो आर्टिरीज की बीमारी का एक लक्षण है. इसमें सीने में, दबाव, भारीपन, जकड़न या दर्द हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए) के अनुसार, 4 प्रकार के एनजाइना पेक्टोरिस हैं. इनमें स्थिर एनजाइना, अस्थिर एनजाइना, माइक्रोवैस्कुलर एनजाइना और वैसोस्पैस्टिक या वैरिएंट एनजाइना शामिल हैं.


रिसर्च में ये आया सामने
जर्नल ऑफ एएचए में पब्लिश एक स्टडी में सामने आया कि हार्ट अटैक आने से 10 साल पहले एनजाइना पेक्टोरिस हो सकता है. रिसर्च को एनआईएचआर एप्लाइड रिसर्च सहयोग वेस्ट मिडलैंड्स ने 2002-2018 के बीच मृत्यु के आंकड़ों का विश्लेषण किया. इसमें 5 लाख से अधिक व्यस्क लोग शामिल थे. उन्हें पहले कभी सीने में दर्द या हार्ट की कोई बीमारी नहीं रही. रिजल्ट में सामने आया कि जिन लोगों को बिना वजह सीने में दर्द हो रहा था. उन्हें पहले साल हार्ट अटैक आने की संभावना 15 प्रतिशत अधिक थी. यह 10 सालों तक लगातार बढ़ता गया. जिनकों हार्ट की बीमारी होने की अधिक संभावना थी. उनमें से 30 प्रतिशत रोगियों को लिपिड-कम करने वाली दवा दी गई थी.


इन Symptoms को पहचानिए
हार्ट अटैक से पहले इन लक्षणों को भी पहचानने की जरूरत है. सीने में बेचैनी, कमर के पिछले हिस्से में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, उल्टी आना महसूस होना, पसीना अधिक आना, चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना, खांसी आदि शामिल है.


ये भी पढ़ें: Health Tips: नहीं खाते हैं सब्जियां तो शुरू हो जाइए वरना बुढ़ापे में हड्डियां हो जाएँगी कमजोर और बैक पेन करेगा परेशान