OMG! एड्स वायरस है 50 करोड़ साल पुराना
एजेंसी | 11 Jan 2017 09:23 AM (IST)
लंदन: रिट्रोवायरस (एचआईवी) करीब 50 करोड़ साल पुराने हैं. यह पहले की अवधारणा से लाखों साल पुराने हैं. ऐसा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स का मानना है. रिट्रोवायरस वायरस का एक प्रकार है, इसमें एचआईवी वायरस भी शामिल है. एचआईवी वायरस एड्स की महामारी के लिए जिम्मेदार है. नए शोध में पता चला है कि रिट्रोवायरस की उत्पत्ति समुद्री मूल से है. ये अपने जंतु पोषक के जरिए ईवोलूशनेरी इंफेक्शन के लिए समुद्र से जमीन पर आए. अब तक यह माना जाता था कि रिट्रोवायरस नए हैं और इन्हें 10 करोड़ साल पुराना माना जाता था. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. अरिस काटजोउराकिस ने कहा कि हमारा शोध बताता है कि रिट्रोवायरस कम से कम 45 करोड़ साल से ज्यादा पुराने है, यदि इतने पुराने नहीं तो पैलियोजोइक युग के शुरुआत में अपने कशेरुकी पोषकों के साथ उत्पन्न हुए होंगे. यह जानवरों में कैंसर और इम्यून संबंधी बीमारियां भी पैदा करता है. वायरस के रिट्रो भाग का नाम आरएनएस से बने होने से नाते लिया जाता है. यह पोषक जीनोम में प्रवेश करने के लिए डीएनए में परिवर्तित हो जाता है.