आजकल ज़्यादातर लोग अपने बढ़ते हुए वजन के कारण काफी स्ट्रेस में रहते हैं. वजन कैसे जल्द से जल्द घटाया जाए? ये सबसे बड़ा सवाल है. अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको देना पड़ेगा अपने खान-पान पर ध्यान. ऐसे में आपके लिए फलों के साथ-साथ सब्ज़ियां खानी भी बेहद ज़रूरी हैं. वहीं वजन को घटाने में बीन्स यानी फलियां आपके लिए बहुत फायदेमंद करार हो सकती हैं. बता दें कि बीन्स शरीर में फैट जमा नहीं होने देतीं हैं जिसके कारण अनचाहा वेट गेन भी नहीं होता. बीन्स अलग-अलग तरीके की होती हैं जैसे की राजमा, सोया बीन्स, नेवी बीन्स, पिंटू बीन्स आदि. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से बीन्स आपका वजन कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं.


मेटाबोलिज्म रेट में करती है बढ़ौतरी - कई अध्यनो के द्वारा यह पता चला है की बीन्स फैट को कम करने में मदद करती है. इसमें मौजूद सोलुब्ले फाइबर जीआई ट्रैक्ट के अंदर के पानी को सोख लेता है और जेल जैसा तत्व बनता है. इससे पाचन क्रिया धीरे हो जाती है और वेट गेन नहीं हो पता.


फाइबर घटाता है वजन -बीन्स में भारी मात्रा में फाइबर होता है. बीन्स में मौजूद यही फाइबर वेट को बढ़ने नहीं देता.


प्रोटीन से भरपूर -प्रोटीन, ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देता है इसके साथ-साथ हमारे अंदर एनर्जी भी रखता है. प्रोटीन की यही खासियत बीन्स को बनती है बेहद लाभकारी और आपके स्वास्थ के लिए बेहतर.


कैलोरीज़ केवल नाम मात्रा की –कैलोरीज़ का वेट बढ़ने में भारी योगदान रहता है. लेकिन बीन्स में कैलोरीज़ की मात्रा कम होती है जिससे आपका वेट गेन भी नहीं होता. बीन्स का जब भी सेवन करें कैलोरीज़ के मामले में बिलकुल फ़िक्र ना करें क्यूंकि इसमें कैलोरीज़ नाम मात्र ही होती है.इसलिए आपको अपनी डाइट में बीन्स को जरूर करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


शरीर के ये संकेत बताते हैं कि आपका पाचन तंत्र ठीक से नहीं कर रहा है काम, न करें नजरअंदाज


शुगर क्रेविंग के साथ घटायें अपना वजन, फॉलो करें ये टिप्स


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.