हर किसी के शरीर की बनावट अलग-अलग होती है. सबका अपना यूनिक स्टाइल होता है. किसी का शरीर मोटा होता है तो किसी का पतला लेकिन आजकल लोग बॉडी शेमिंग करने लगते है जोकि बहुत ही गलत है. साथ ही ये फैक्ट है कि हर किसी को आर्कषक दिखने का शौक होता है और ये तब संभव है जब आप खुद को अच्छे से प्रेजेंट कर पाते हैं. फिर आपकी बॉडी साइज चाहे कैसी भी हो. हम हमेशा वेस्टर्न ड्रेस की स्टाइलिंग देखते आये हैं, जबकि इंडियन ड्रेस सूट, कुर्ती या साड़ी में लोअर बेली फैट ज्यादा दिखते हैं. अगर आप इन कपड़ो की स्टाइलिंग अच्छे से करती हैं तो आपके लोअर बेली फैट को छुपाया जा सकता है. आइये आज हम आपको बताएगें कि कैसे आप अपने इंडियन कपड़ो की स्टाइलिंग करके लोअर बेली फैट को छुपा सकती है.


सूट में कैसे छुपायें बेली फैट-


सबसे पहले आप अपने वार्डरोव में आनारकली सूट को जगह दें, आनारकली सूट को ज्यादा पहने ये आपके बेली फैट को छुपाने में मदद करेंगी.


सूट के साथ बेल्ट भी पहन सकती है, बेल्ट से पेट ज्यादा निकला है ये पता नहीं चलता.


वैसे हर जगह आनारकली या बेल्ट पहन के नहीं जाया जा सकता तो आप ए लाइन कुर्ता ट्राई कर सकती है.


सूट के साथ चुनरी भी स्टाइल कर रही हैं तो इसे फ्लोई या फिर सिंगल साइड फ्लो में ही स्टाइल करें, गले से लगाकर चुनरी न लें. इससे बेली फैट छुपेगें नहीं.


पैंट स्टाइल में लेगिंग्स पहने ये लोअर एरिया को बहुत पतला नहीं दिखाएगा जिससे आपके बेली फैट पर पूरा ध्यान नहीं जाएगा, चूड़ीदार या स्किनी लेगिंग्स पहनने से बचें.


साड़ी पहनने पर बेली फैट कैसे छुपाया जा सकता है-


हमेशा डार्क रंग चुने जो सेफ आप्शन हो, ब्लैक, रेड, व्हाइट आदि में मोटापा कम दिखता है.


हैवी नेक डिजाइन की जगह हैवी बैक डिजाइन वाले ब्लाउज पहने जिससे पतले होने का इल्यूजन होता है.


मोटे बॉर्डर की जगह पतले बॉर्डर वाली साड़ी चुने जो ड्रेप करने में आसान होती है और हैवी बॉर्डर की वजह से आपको मोटा नहीं दिखाती.


साड़ी के साथ जैकेट स्टाइल ब्लाउज, पेपलम ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.


प्लेट्स के ऊपर साड़ी पिन लगाने की जगह छोटी सी सेफ्टी पिन साड़ी के नीचे की ओर  लगाएं इससे आपका पेल्विक एरिया ज्यादा भारी नहीं लगेगा.


साड़ी के फैब्रिक पर भी आपका लुक बहुत निर्भर करता है हमेशा हल्के फैब्रिक वाली साड़ी चुने.


कुर्ती में कैसे छुपाएं बेली फैट-


अगर आप कुर्ती पहनती हैं तो उसे आप शरारा पैंट के साथ पहन सकती हैं.


आप श्रग की जगह डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं.


कुर्ती के साथ भी बेल्ट पहन सकती हैं.


ए लाइन अनारकली, ज्यादा घेर वाली कुर्ती बेली फैट को छुजाती है.


श्रग के साथ भी कुर्ती पहन सकते है ट्रेंडी लुक भी मिलेगा और बेली फैट भी नहीं दिखेगा.


ये भी पढ़ें-किचन के इन 3 इंग्रीडियंट्स को करें नाइट स्किन रूटीन में शामिल, चेहरे पर आयेगा ग्लो


सादे पानी से किस तरह अलग है इंफ्यूज्ड वॉटर, जानें दोनों में अंतर?


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.