कई लोगों को लगता है कि नाखूनों के लिए सिर्फ मेनिक्योर करवाना ही सही ऑप्शन होता है लेकिन हर हफ्ते मेनिक्योर करवाना भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. वहीं नाखूनों को हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही रेगुलर सफाई की जरूरत होती है. नाखून अगर ठीक से साफ न हों तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. बता दें कि नाखूनों को भी बहुत अटेंशन की जरूरत होती है लेकिन कई-कई बार लोग इन पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से ज्यादा इश्यू होने लगते हैं. जी हां अगर नाखूनों में हमेशा गंदगी बनी रहती है तो इनमें इंफेक्सन से लेकर उनका लुक भी खराब हो सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपने नाखूनों की सफाई घर पर किस तरह से कर सकते हैं.


तेल से करें नाखूनों की सफाई- अब आप सोच रहे होंगे कि भला तेल से सफाई कैसे कर सकते हैं. अगर बात करें नाखूनों की तो ये बहुत जरूरी है कि आप उन्हें ठीक से मॉइश्चराइज करें. तेल से मसाज करने उनकी नेचुरल शाइन तो वापस आ जाती है वहीं अगर कोई गंदगी नाखूनों के बीच फंसी है जिसे नॉर्मल नहीं निकाला जा सकता है तो ये तेल की मदद से आसानी से निकल जाती है.


गुनगुने पानी में साफ करना- नाखूनों की सफाई का दूसरा तरीका यह है कि अपने नाखूनों को गुनगुने पानी में भिगो कर रखें. इसके लिए आप 5 मिनट के लिए ही सही लेकिन अपने नाखूनों को गुनगुने पानी में भिगो कर रखें. वहीं आप पानी में शैम्पू, गुलाब जल, नींबू, और विटामिन ई का तेल भी डाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें-बढ़ते वजन से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें बीन्स


आपके होंठ भी हो रहे हैं काले, हो सकती हैं ये वजह


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.