चेहरे के हिसाब से जब हेयरस्टाइल हो तब चेहरा और भी अच्छा लगता है. एक सही हेयर कट आपके चेहरे को अच्छा कवरेज दे सकता है. लेकिन ऐसी हेयरस्टाइल का ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.  जैसे कि अगर आपका चेहरा गोल है तो यह आपको ऐसा हेयरस्टाइल चाहिए जो आपके चेहरे को हल्का लुक दे सके. 


बीच वेव्स-इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी मौके पर ट्राई कर सकती हैं. इस हेयरस्टाइल को बनाना भी काफी आसान होता है. ये हेयरस्टाइल आपके चेहरे को स्लिम दिखने में मदद करता है. इस हेयरस्टाइल से जुडी ख़ास बात ये है की आप इसे घर में ही खुद से बना सकती हैं.


पिक्सी कट-यह हेयरस्टाइल दे सकता है आपको क्यूट लुक. अगर आपके बाल छोटे हैं तो ऐसे में भी आप ये हेयरस्टाइल चुन सकती हैं. आप फुलर बंग के साथ पिक्सी कट हेयरस्टाइल को बना सकती हैं ये आपके चेहरे को देगा हल्का लुक. जिनका चेहरा हार्ट शेप है तो यह हेयरस्टाइल इन लोगो के लिए बिलकुल सही रहेगी.


फ्रिंज बैंग्स-अगर आपका चेहरा गोल है तो आप ऐसे में फ्रिंज बैंग्स का विकल्प चुन सकती है.  साथ साथ जिनके बाल लम्बे हैं वो भी इस हेयरस्टाइल को चुन सकते हैं. आपको बता दें कि  बैंग्स के भी कई प्रकार होते हैं आप अपने इच्छा के अनुसार इन्हे चुन सकती हैं.


बॉब कट हेयरस्टाइल-इस हेयरस्टाइल के बारे में तो अपने थोड़ा बहुत सुना ही होगा. अगर आपका चेहरा चबी है और आपके बाल स्ट्रैट हैं तो ऐसे में आप इस हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं. ध्यान रखें कि अगर आपके बाल वेवी या कर्ली हैं तो आप इस हेयरस्टाइल को न चुनें. आप रेज़र कट फ्यूज़न के साथ बॉब कट ट्राई कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: मैनीक्योर और पेडीक्योर के बाद गलती से भी ना करें ये काम


Relationship Tips: पार्टनर चुनते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.