Bone Health: हमारी हड्डियां हमें फिट रखने और हेल्दी लाइफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. हड्डियों के सपोर्ट के बिना हमें रोजमर्रा के काम करने में बहुत परेशानी होत सकती है. यहीं कारण है कि हमें अपनी हड्डियों को हेल्दी रखना चाहिए और इनकी देखभाल करनी चाहिए. उम्र बढ़ने के साथ ही हड्डियां कमजोर होने लगती है. ऐसे में आप हड्डियों को मजबूत करने के लिए इन जड़ी बूटियों को भी आजमा सकते हैं. चलिए जानते हैं.


डेंडिलियन-डेंडिलियन में कई तरह के आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यह ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या को भी दूर करता है. ये कैल्शियम और सिलिकॉन से भरपूर होता है. जिसकी वजह से हड्डियों की मरम्मत करने में मदद करता है. इसका सेवन करने से आपकी हड्डियां भी मजबूत होगीं.


लेमनग्रास-लेमनग्रास का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल चाय के रूप में किया जाता है. इसके अलावा कई चीजों का स्वाद भी बढ़ाता है. यह जड़ी-बूटी हड्डियों को स्वस्थ रखने का काम करता है. इसके अलावा इसमें फ्लेवोनॉइड होता है जो हड्डियों के विकास के लिए भी जरूरी होता है और हड्डियों को मजबूत रखता है.


कैमोमाइल- कैमोमाइल में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. ये जोड़ों के दर्द में राहत देता है और ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या को भी दूर करता है. वहीं ये जड़ी बूटियां कई तरह की शारीरिक समस्याओं को दूर करने में मदद करती हैं.


गोटू कोला- गोटू कोला का सेवन चाय और कैप्सूल के रूप में किया जाता है. यह कार्टिलेज और लिगामेंट को मजबूत करने में मदद करता है. यदि आप शारीरिक गतिविधि नहीं करते हैं तो आप गोटू कोला को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी हड्डियां स्वस्थ रहेगीं.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: फूलगोभी खाने से हो सकते हैं सेहत को ये नुकसान, जानें


Health Care Tips: खाली पेट इन मसालों के सेवन से सेहत को हो सकता है नुकसान, जानें



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.