How to Stop Hair Fall: मौसम चाहे जो भी हो बालों की समस्या हमेशा ही रहती है. सर्दी हो या गर्मी या फिर बरसात तीनों ही मौसम में बालों के डैमेज होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में हमें अपने बालों की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत है. वहीं अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आप अपनी डाइट में सुधार कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. वहीं ये तो सभी को ही पता है कि आप जैसा खाते हैं उसका असर आपकी स्किन और बालों पर पड़ता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ सुपरफूड्स बताएंगे जिन्हे अपनी डाइट में शामिल कर आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. साथ ही उन्हें चमकदार बना सकते हैं.आइये जानते हैं.


मछली (Fish)


क्या आपको पता है कि मछली खाने से हमारी स्किन के साथ-साथ हमारे बालों को भी फायदा मिलता है क्योंकि मछली ओमेगा-3 का एक अच्छा स्त्रोत है. वहीं मछली में फैटी एसिड भी पाया जाता है, जो आपके बालों के लिए  बहुत अच्छा होता है.


सोयाबीन (Soybean)


सोयाबीन में ALA ओमेगा-3, वया और बहुत सारे विटामिन पाए जाते हैं जो आपके बालों के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है. वहीं सोयाबीन खाने से बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण प्रदान होता है जिससे हमारे बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं. साथी ही बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है, इसके लिए आप रोज गर्म में पानी सोयाबीन भिगा दें. इसके बाद सोयाबीन को दबाएं जिससे उसमे भरा पानी निकल जाए. अब आप इसे खा सकते हैं.


अखरोट (Walnut)


क्या आपको पता है कि अखरोट में सबसे ज्यादा ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. जो बालों की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है. इसके साथ ही बालों का झड़ना भी बंद करता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढें


Health and Fitness Tips: Liver को रखना चाहते हैं स्वस्थ? तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल


Health and Fitness Tips: नाभि पर लगाएं ये तेल, मिलेंगे चमत्कारी फायदे, जानें