Happy Valentines Day Stickers :प्यार का हफ्ता चल रहा है, औऱ इस हफ्ते का आखिरी दिन 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentines Day )होता है, जिस दिन प्रेमी जोड़े मिलते हैं, स्पेशल टाइम बिताते हैं, स्पेशल गिफ्ट्स देकर स्पेशल तरीके से प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है और आप उन्हें अलग तरीके से वैलेंटाइन डे विश करना चाहते हैं जो उनके लिए जीवन भर के लिए यादगार बन जाए,तो चिंता मत कीजिए, डिजिटल जमाने में आप वाट्सएप के जरिए भी अपने स्पेशल वन से दिल खोलकर प्यार का इजहार कर सकते हैं ,आज हम आपको बताएंगे कि वाट्सएप के जरिए आप अपने पार्टनर को कैसे स्पेशल फील करा सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, बस आपको अपना वाट्सएप खोलना है और अपने स्पेशल वन को इंप्रेस करने के लिए प्यार भरे स्टिकर भेजना हैं, वैलेंटाइन डे वाट्सएप स्टीकर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं यहां हम आपको बताएंगे.


इस तरह से डाउनलोड करें वाट्सएप स्टिकर



  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.

  • गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में वैलेंटाइन डे वाट्सएप स्टीकर लिखकर सर्च करें.

  • यहां आपको बहुत सारे ऑपशन मिलेंगे, जिसकी रेटिंगअच्छी हो उसे इंस्टॉल करें

  • अपना फेवरेट स्टिकर पैक सिलेक्ट करने के बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें और स्टीकर पैक डाउनलोड कर लें.

  • स्टिकर पैक ओपन करें और ऐड पर टैप करें या व्हाट्सएप में ऐड बटन पर क्लिक करें.

  • कंफर्म करने के लिए ऐड बटन पर एक बार फिर क्लिक करें

  • इसे ऐड करने के बाद वाट्सएप पर जाएं और कोई भी चैट विंडो ओपन करें जहां आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.

  • स्टीकर सेक्शन में जाएं और ऐड किए गए स्टीकर पर आप नेविगेट करें.

  • सेंड करने के लिए स्टीकर पर टैप कर दें, और इस तरह आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं.



इन बातों को हमेंशा ध्यान में रखें



  • याद रहे कि इस स्टिकर को इस्तेमाल करने के लिए आपका वाट्सएप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए.

  • इंटरनेट की कनेक्टिविटी सही होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-पार्टनर के चेहरे पर लानी है स्माइल तो अपने हाथ से तैयार करें ये खूबसूरत तोहफे, जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाएगा वैलेंटाइन डे