Promise Day 2023 Quotes: प्रोमिस डे यानि आपको गुजरे जमाने के गीत वादा कर ले साजना, तेरे बिन मैं न रहूं, मेरे बिना त न रहे की तर्ज पर अपने माशूक से कोई नया वादा करना है. इजहार ए इश्क से पहले उन्हें ये यकीन कराना भी तो जरूरी है कि आप उनके साथ ताउम्र का रिश्ता जोड़ना चाहते हैं. अब ये यकीन कैसे आएगा. इसके लिए आपको बस एक प्यारा सा मैसेज टाइप कर उन्हें भेज देना है. जो उन्हें आपकी चाहत का यकीन दिला दे. बस फिर देखिए किस तरह आप पर होती है मोहब्बत की बरसात. अब अगर आपके पास अच्छे मैसेजेस या शब्दों की कमी है तो आप हमारे बताए कोट्स में से एक अच्छा सा कोट छांट सकते हैं.


चाहती हूं बस तेरा साथ, हाथों में रहे हमेशा तेरा हाथ
बाहों में तेरी गुजरे मेरे दिन  रात
बस यही वादा  रहेगा हमदम, बस तुम्हें चाहूंगी हर दम 
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
 
आपसे है ये वादा सदा के लिए
अच्छा हो या बुरा हो वक्त
मैं आपका ही रहूंगा हमेशा के लिए
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
 
जब भी होंगे हम साथ साथ
दो जिस्म और एक जान होगी हमारी बात
आओ करें ये वादा एक दूजे से 
कभी न होंगे जुदा एक दूजे से
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
 
सुनना है मेरी धड़कनों की आवाज
मेरे सीने पर रख अपना सिर
वादा ये है मेरा तुझसे
जिंदगी भर कानों में गूंजेगा मेरी सांसों का साज
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
 
एक वादा है जो टूटेगा न कभी
साथ ये अपना छूटेगा न कभी
चलता रहेगा प्यार का अपना कारवां
वादा रहा ये सिलसिला न थमेगा कभी
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
 
तेरा साया बनकर हमेशा तेरा साथ निभाऊंगा
तू जहां जहां होगा वहां वहां आऊंगा
साया तो साथ छोड़ देता है अंधेरे में
वादा है मैं तेरे लिए उजाला बन जाऊंगा
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
 
अपने दिल में बिठा लेंगे तुझे हम
अपनी हर खुशी तुझ पर लुटाएंगे हम
तेरे साथ बन जाएंगे तेरी परछाई
आखिरी दम तक साथ निभाएंगे हम
हैप्पी प्रोमिस डे 2023


यह भी पढ़ें-


Ladoos After Delivery: न्यू मॉम बनने के बाद इस तरह रखें अपना ख्याल, यहां जानें रिकवरी के लिए ये बेस्ट लड्डू रेसिपी