Happy Kiss Day 2024 Wishes: कपल्स वैलेंटाइन्स वीक का लंबे से इंतजार करते हैं. 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक का यह हफ्ता खास माना जाता है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रमिस डे आदि के बाद किस डे मनाया जाता है. ये दिन 13 फरवरी को मनाया जाता है. किस डे कपल्स के बीच काफी खास माना जाता है. कहा जाता है कि 6वीं सदी में फ्रांस में कपल्स एक दूसरे के साथ नृत्य करके अपना प्रेम व्यक्त करते थे और नृत्य के बाद किस करते थे.
किस दिवस मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि ये दिन अपने साथी के प्रति प्रेम व्यक्त करने का बहुत ही सुंदर दिन है. किसी भी कपल्स के दिल से आने वाली एक भावना है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना संभाव नहीं है. इस एक तरीके से यह अपने साथी के प्रति भावनाओं और प्रेम को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है. आज हम आपको कुछ ऐसे मैजेस बताएंगे जिसको भेजकर आप अपने पार्टनर को किस डे की बधाई दे सकते हैं.
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,बहुत नाज़ुक हो एक सपने जैसी हो,होठों से छूकर पी जाऊं तुम्हे,ऊपर से नीचे तक एक मुकाम जैसी होहैप्पी किस डे...
हम करते हैं कितना मिसआपको, आप भी हमे थोड़ामिस करो.. क्या हम ही किसकरेंगे सदा.. आप भी हमेंकिस किया करोहैप्पी किस डे...
जब आती है याद तुम्हारीतो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैंमुलाकात तो रोज़ हो नहीं पातीहम अपने ख्यालों में ही किस कर लेते हैंहैप्पी किस डे...
मौसम है प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लोहो मोहब्बत अगर तो बाहों में भर लोचलो मेरे साथ सपनो की दुनिया में घूम लोरोज़ हम याद करते हैं आज आप किस तो कर लोहैप्पी किस डे...
हौले से फिर वो नजरों से नजरे मिलाती हैकिस कर मेरे लबों को फिर सीने से लग जाती हैहैप्पी किस डे...
हद से ज्यादा तेरे करीब आने का मन करता है, तेरे होठों को होठों से छूने का मन करता है, तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन तुम्हें अपना बनाने को जी करता है हैप्पी किस डे
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू लें,देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएहैप्पी किस डे
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,एक नई शुरुआत का पैगाम हो,मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे होहैप्पी किस डे
दिल अब बस तुझे ही चाहता हैतेरी यादों में ये खो जाता हैलग गयी है इश्क की आग ऐसीतेरे होंठो को चुमने को दिल करता हैहैप्पी किस डे
मेरे प्यार का अफसाना भी हैइसमें प्यार का खज़ाना भी हैइसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना और आज तो करने का बहाना भी हैहैप्पी किस डे
ये भी पढ़ें : Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन ट्रिप पर जाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगी कोई परेशानी