Happy Friendship Day 2023 Wishes:  वैसे तो हर पल, हर दिन दोस्त के लिए है. लेकिन अगस्त के महीने को खास दोस्ती का महीना कहा जाता है. हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल भी रविवार 6 अगस्त 2003 को फ्रेंडशिप डे है. दोस्त की वजह से ही आपकी जिंदगी आसान होती है. इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्त को कुछ खास मैसेज के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.आइए नजर डालते हैं उन खूबसूरत कोट्स पर ...


1.आसमान में निगाहें हो तेरी, 
मंजिले कदम चुमे तेरी
आज दिन है दोस्ती का 
तु सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी
Happy Friendship Day 2023 !

2.तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
कि दुनिया कहे
काश ऐसा दोस्त हमारे पास हो
Happy Friendship Day 2023 !


3.दोस्ती तो वह है जो.तेज बारिश में भी
चेहरे पर गिरे हुए आंसू पहचान लेती है
Happy Friendship Day 2023 !


4.इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया
जब मैं यहां हूं तो तेरा क्या काम है? 
तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा
जहां तू नाकाम है वहां मेरा ही नाम है
Happy Friendship Day 2023 !


5.कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दूरियां तो समय-समय पर आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता
Happy Friendship Day 2023 !


6.जिस तरह पानी के बिना नदी बेकार है
अतिथि के बिना आंगन बेकार है
और प्रेम ना हो तो सगे संबंधी बेकार है
उसी प्रकार जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन बेकार
Happy Friendship Day 2023 !


7.हर मुश्किल में साथ देते हैं दोस्त
हर गम को बांट लेते हैं दोस्त
ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा 
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त
Happy Friendship Day 2023 !


8.दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती है
  अकेले हर रात सुनसान होती है
  जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है
  क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है
   Happy Friendship Day 2023 !


ये भी पढ़ें-Happy Friendship Day 2023 Wishes: इस फ्रेंडशिप-डे पर अपने फ्रेंड्स को भेजें ये प्यार भरे मैसेज