Hair Straightening Tips: लॉन्ग, सॉफ्ट और स्ट्रेट बालों की ख्वाहिश हर महिला को होती है. हालांकि कई वजहों से बाल अक्सर रफ और ड्राय हो जाते हैं जो इधर-उधर उड़ते रहते हैं और देखने में भी अच्छे नहीं लगते. इन्हें अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई महिलाएं हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं. हेयर स्ट्रेटनिंग से बाल स्ट्रेट तो हो जाते हैं, लेकिन इनकी वजह से बालों की नमी छिन जाती है. यही वजह है कि कुछ महिलाओं के बाल बहुत ड्राय और रफ हो जाते हैं. हालांकि अगर हम आपसे कहें कि बिना हेयर स्ट्रेटनर के भी आप अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं, तो आप क्या कहेंगी. बेशक चौंक जाएंगी. लेकिन हम कोई मजाक नहीं कर रहे हैं. 


चाहे बाल घुंघराले हों, रफ हों या ड्राय हों, कुछ ऐसे टिप्स हैं जो आपके बालों को न सिर्फ स्ट्रेट रखेंगे, बल्कि इन्हें पोषण भी प्रदान करेंगे. आइए जानते हैं कि बिना हेयर स्ट्रेटनर के आप अपने बालों को स्ट्रेट कैसे रख सकती हैं.


1. नारियल ऑयल और जैतून ऑयल


नारियल के तेल में मौजूद हाइड्रेटिंग गुण और जैतून के तेल के प्रतिकारक गुण बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और रफ बालों को पोषण प्रदान करते हैं. इन दोनों तेलों के कॉम्बिनेशन से ड्राय और डैमेज बालों को पूरा पोषण मिल सकता है. इन दोनों तेलों को एक साथ मिलाकर गर्म करके बालों में लगाएं. अच्छे से स्कैल्प की मसाज करें. इससे आपके बाल हेल्दी और सॉफ्ट रहेंगे. इस तेल को आपको हफ्ते में दो बार लगाना है. 


सामग्री: 2 बड़ा चम्मच जैतून का तेल और 3 बड़ा चम्मच नारियल का तेल


2. मिल्क स्प्रे


दूध आपके बालों को सॉफ्ट और मजबूत बनाने में आपकी काफी मदद कर सकता है. कैल्शियम, प्रोटीन के साथ विटामिन A, E, K, B की मौजूदगी की वजह से दूध बालों की बनावट में सुधार लाने और इसे मुलायम बनाने का काम कर सकता है.


सामग्री: दूध


3. अंडा और जैतून ऑयल का हेयर मास्क


अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं. यही वजह है कि ये बालों को पोषण और चिकनाई प्रदान कर सकते हैं. जबकि जैतून का तेल एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इन दो चीज़ों का कॉम्बिनेशन बालों पर लगाने से इन्हें मजबूत और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है. 


सामग्री: 3 बड़ा चम्मच जैतून ऑयल और 2 अंडे


ये भी पढ़ें: सनबर्न और एलर्जी से लाल हो जाता है चेहरा? तो तुरंत अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे, छूमंतर हो जाएगी परेशानी