Gardening Tips for Home: अक्सर लोग घर की खूबसूरती को बढ़ाने और घर में तरोताजा बनाने के लिए अलग-अलग तरह के कई प्लांट्स लगाते हैं.  आजकल शहरों में प्रदूषण का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों को घर में इनडोर प्लांट्स लगाने की सलाह देते हैं. यह घर की प्रदूषित हवा को निकालकर उसे नैचुरली प्यूरिफाई करता है. लोग आजकल घरों में  इनडोर प्लांट्स घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी लगाते हैं. तो चलिए हम आपको अलग-अलग तरह के प्लांट्स के बारे में बताते हैं जिससे आप घर लगा सकते हैं-

एरिका पाम प्लांटबता दें कि एरिका पाम सबसे ज्यादा लगाया जाने वाला इंडोर प्लांट है. यह प्लांट नॉन-टॉक्सिक और टॉक्सिन को फिल्टर करता है.यह देखने में भी बेहद खूबसूरत होता है. इसके पत्ते बेहद पतले और लंबे होते हैं. इन पत्तें की सतह बेहद चमकदार होती है. यह बहुत तेजी से बढ़ता है और इसे ग्रो करने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है.

एलोवेरा प्लांटआजकल हर कोई अपने घर में एलोवेरा प्लांट लगाना पसंद कर रहा है. इसका कारण यह है कि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. एलोवेरा से निकले वाला जैल कई तरह की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. यह स्किन और बाल संबंधी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करता है. इस प्लांट को लगाने का एक और फायदा है. इसकी आपको बहुत कम देखभाल करनी पड़ेगी.

मनी प्लांटबहुत से अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं. मनी प्लांट को ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक बेहद शुभ माना जाता है. इसे लगाने से घर में धन और समृद्धि की कमी नहीं होती है. इसके साथ यह घरों की हवा को शुद्ध रखने में मदद करता है. मनी प्लांट की पत्तियां बेहद चमकीली होती है.

तुलसीआमतौर पर तुलसी का पेड़ हर भारतीय घर में मिलता है. तुलसी के पेड़ में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह कई तरह की बीमारी जैसे सर्दी, खांसी, बुखार आदि के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ तुलसी के पेड़ की हिन्दू धर्म में पूजा की जाती है. तुलसी के पेड़ की खुशबू घरों को फ्रेश रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें-

Kitchen Hacks: वीकेंड पर खाना है कुछ चटपटा तो घर पर बनाएं दही वड़ा चाट, जानें इसकी आसान रेसिपी