नई दिल्ली: वेस्टर्न कपड़ों के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी को पहनने का चलन आजकल बेहद लोकप्रिय है, जो न सिर्फ फंकी लुक देता है, बल्कि फैशन के लिहाज से भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. आप भी सही फ्यूजन लुक अपनाकर स्मार्ट दिख सकती हैं. ज्यूलरी डिजाइनर कुंवर साहिब सिंह बता रहे हैं कैसे आप भी पा सकती हैं फ्यूजन लुक.






  • मोती जड़े और सोने के लंबे कई लेयर वाले हार ब्लैक ड्रेस के साथ पहनें, इससे आपको शाही लुक मिलेगा.

    वेस्टर्न कपड़ों के साथ छोटे झुमके या छोटे कान के लटकन बहुत जंचते हैं. जैसे टक्सीडो जंपसूट के साथ छोटे झुमके आपको एक अलग लुक देंगे.

  • शॉर्ट जींस या रिप्ड जींस के साथ पतली पायल पहनें. ये अच्छा दिखने के साथ ही लड़कियों को कूल लुक भी देता है. चांदी की पायल भी पहन सकते हैं.

  • ट्रेडिशनल चोकर को वेस्टर्न कपड़े के साथ पहनें, खासकर मोती जड़े चोकर को डीप नेक या ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस के साथ पहनें. आप बेहद खूबसूरत और भीड़ से अलग नजर आएंगी.

  • लड़कियों के बीच नोज पिन आजकल खूब लोकप्रिय है. वेस्टर्न ड्रेस के साथ ये बहुत अच्छा लगेगा. पतले या एंटीक डिजाइन वाले नोज पिन को जींस या कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहना बेहतर विकल्प रहेगा.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.