Weekend Special: दाल ढोकली(Dal Dhokli) का आपे बहुत बार नाम सुना होगा पर स्वाद इसका चखा है कि नहीं हमें नहीं पता. पर आज हम आपको दाल ढोकली की रेसिपी(Recipe) शेयर कर रहे हैं जिसे आप इसी विकेंड ट्राई कर के इसके लाजवाब टेस्ट का मजा ले कसते हैं.


दाल ढोकली वैसे तो गुजरात(Gujrat) की पारंपरिक डिश में से एक है. जो तुअर दाल और गेहूं के आटे से बनाई जाती है. यह खाने में तो टेस्टी होती ही है साथ ही हेल्दी भी होती है. इसे किसी स्पेशल साइड डिश या चटनी की जरूरत नहीं आप इसे ऐसे भी खा सकते हैं. आइए जानते हैं इस आसान और स्वादिष्ट दाल ढोकली की रेसिपी.


दाल ढोकली बनाने की सामग्री
तूअर दाल धुली हुई
जीरा पाउडर
धनिया पाउडर
गरम मसाला
गुड़
नमक 
नींबू का रस
हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
पानी
तेल 
मूंगफली
घी
सरसों
जीरा
मिर्च
हिंग
करी पत्ते
टमाटर बारीक कटा हुआ
अदरक लहसुन का पेस्ट
हल्दी
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडा
गेहूं का आटा
अजवाइन


दाल ढोकली बनाने की विधि
ढोकली को बनाने के लिए आटा में हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन, नमक, तेल और पानी डाल कर मिक्स करें. आटे की छोटी लोई लें और फिर इसे बेल कर बर्फी की शेप में काट लें और फिर इसे एक तरफ रख दें.


अब दाल को बनाएं और फिर एक बड़ी कड़ाही में एक छोटा चम्म्च घी गरम करें और तड़का लगाएं. फिर टमाटर, अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और टमाटर को नरम होने तक भूनें. अब पकी हुई दाल में पानी डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें. इसमें हल्दी, मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालें और अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. इसके अलावा आप इसमें पकी हुई मूंगफली, छोटा टुकड़ा गुड़, छोटा चम्मच नमक और 1 छोटा चम्मच नींबू का रस डालें. दाल में उबाल आने के बाद ढोकली के टुकड़े डालें और अच्छे से मिलाएं. ढक कर 15 मिनट ढोकली को पूरी तरह से उबाल लें. फिर आखिर में धनिया पत्ती डालें और गरमा गरम दाल ढोकली को सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें- Mushrooms Beneficial For Health: सेहत के लिए रामबाण है मशरूम, मिलते हैं इसके कई फायदें


Weight Loss By Reverse Dieting: क्या है रिवर्स डाइटिंग, जानें इसको करने से कैसे वजन रहता है कंट्रोल