Chia Seeds: ज्यादातर लोग पुडिंग, स्मूदी, सलाद और शेक में चिया सीड्स का इस्तेमाल करते हैं. चिया सीड्स का सेवन वैसे तो सेहत के लिए फायदेमंद है क्योंकि, इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, मिनरल्स और विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है. लेकिन अधिक मात्रा में इसे खाने से उल्टा असर भी हो सकता है. जानिए इस सुपरफूड का सेवन करते हुए आपको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.


डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं


चिया सीड्स को डाइजेशन के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि, इसमें डायटरी फाइबर्स की भरपूर मात्रा होती है. लेकिन चूंकि इसमें फाइबर की बहुत अधिक मात्रा होती है, इसलिए इसका फायदा तभी होगा जब आप इसे उचित मात्रा में लें. ज्यादा मात्रा में चिया सीड्स के सेवन से डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इससे कब्ज, डायरिया, पेट फूलने और पेट में दर्द की दिक्कत हो सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फाइबर की अधिक मात्रा की वजह से ऐसा होता है.


खून पतला होने की समस्या


चिया सीड्स प्लांट बेस्ड प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स का सबसे अच्छा सोर्स हैं. इसका सेवन सेहत के फायदेमंद तो है, लेकिन ज्यादा मात्रा में सेवन से उल्टा असर हो सकता है. अधिक मात्रा में ओमे​गा 3 से भरपूर चीजों का सेवन करने से खून पतला होने की समस्या हो सकती है. खास करके अगर आप ब्लड प्रेशर की दवाइयां ले रहे हैं, जिससे ब्लड थिनिंग होती है तो ऐसे चिया सीड्स को डाइट में शामिल करना स्थिति को खराब कर सकता है. इससे ब्लड प्रेशर लेवर तेजी से कम हो सकता है. डाइटिशियन की सलाह पर ही इसका सेवन करें.


एलर्जी हो सकती है


चिया सीड्स मिंट फैमिली से हैं इसलिए अगर आपको मिंट या इससे जुड़े खाने से एलर्जी है तो चिया सीड्स का सेवन न करें. इससे एलर्जी, उल्टी, डायरिया और होठों या जीभ पर खुजलाहट की समस्या हो सकती है.


शुगर लेवल पर असर


चिया सीड्स में मौजूद डायटरी फाइबर खाने के डाइजेशन और पोषक तत्वों के अवशोषण की प्रक्रिया को धीमा भी कर सकता है, जिसमें शुगर भी शामिल है. इसका शरीर में ब्लड शुगर लेवल पर पॉजिटिव असर भी होता है. लेकिन अगर आप पहले से शुगर मेडिकेशन पर हैं, तब ऐसी संभावना है कि ये शुगल लेवल को और कम कर दे. शरीर के Insulin Resistance पर भी इसका असर पड़ सकता है.  


गर्भवती महिलाओं को हो सकता है ये नुकसान 


प्रेग्नेंसी में चिया सीड्स को डाइट में शामिल करना मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकता है और इससे डाइजेशन भी बेहतर होता है. हालांकि प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चिया सीड्स को ज्यादा मात्रा में खाने से कब्ज, पेट फूलने, डायरिया और बार-बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है. गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन सीमित मात्रा में न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह पर ही करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:


Lungs Health: फेफड़ों को स्वस्थ बनाते हैं ये घरेलू नुस्खे, नहीं होगी गले की परेशानी


Diet Tips: क्या शरीर की जरूरत से कम खा रहे हैं आप? ये 5 लक्षण बताते हैं सच्चाई