Most Liked Dishes In The World: अगर आप पिज्जा (pizza)लवर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पिज्जा को दुनिया भर के सबसे फेवरेट और लोकप्रिय फूड की लिस्ट में सबसे टॉप की जगह मिली है. यूं तो खाने खिलाने के शौकीन दुनिया भर में मौजूद हैं लेकिन फिर भी कुछ खास डिशेज ऐसी होती हैं जो देश की सीमाएं लांघ कर हर दिल को पसंद आती हैं. अगर आप भी फूड लवर हैं तो आपको दुनिया के इन फेवरेट फूड्स (world famous foods)की लिस्ट को जरूर देखना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि आपके फेवरेट फूड को पसंद करने वाले कितने लोग हैं. चलिए यहां जानते हैं कि दुनिया के फेवरेट फूड्स की लिस्ट में हमारे देश की कौन कौन सी डिशेज शामिल हैं.
टॉप पर है पिज्जा
चीज और ढेर सारी वेजिटेबल और टॉपिंग से सजा पिज्जा का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता हैं. इस बार पिज्जा को दुनिया का सबसे फेवरेट फूड माना गया है. इटली की ये शानदार डिश कई तरीकों से बनती है और भारत में इसके अंदर पनीर भी स्टफ किया जाता है. दूसरे नंबर पर हैं डोनर कबाब. तीसरे नंबर पर हमबर्गर को जगह मिली है. चौथे पर फालाफल और पांचवे नंबर पर गायरो डिश है. इसके अलावा डिमसम, केवियर और स्पागेटी को भी फेवरेट फूड की लिस्ट में जगह मिली है. रैमन सूप, गार्लिक सूप और किमची को भी फेवरेट फूड की लिस्ट में जगह मिली है. सुशी, टैकोज, स्प्रिंग रोल्स, साशिमी को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
अपने देश की लोकप्रिय डिशेज की बात करें तो इस लिस्ट में बिरयानी राइस, भारत की स्पेशल थाली और चिकन तंदूरी को शामिल किया गया है. चिकन तंदूरी तो बहुत से लोगों के मुंह में पानी ला देता है वहीं लजीज बिरयानी की बात करें तो ये भारत ही नहीं काफी सारे देशों में काफी चाव के साथ खाई जाती है.
यह भी पढ़ें