Icecream Sandwich Day: हर साल 2 अगस्त को अमेरिका में अनऑफिशियल हॉलीडे को नेशनल आइसक्रीम सैंडविच डे के रूप में भी जाना जाता है. कुकीज या बन या केक की डबल परतों के बीच सैंडविच किसी भी स्वाद वाली आइसक्रीम का एक स्कूप एक आइसक्रीम सैंडविच है. ये अमेरिका में एक लोकप्रिय दिन है. कई देशों में आइसक्रीम सैंडविच बनाने का अपना तरीका है. उदाहरण के लिए, ईरान में पिस्ता या गुलाब का स्वाद दो परतों के बीच रखा जाता है, वियतनाम में, आइसक्रीम विक्रेता दो परतों के बीच सैंडविच आइसक्रीम बेचते हैं. इस साल आइसक्रीम सैंडविच डे पर आप भी ये सुपर कॉम्बिनेशन ट्राई करें और जानें इस दिन की खासियत.

 


दिन कैसे मनाएं

असली आनंद बच्चे की तरह आइसक्रीम सैंडविच खाने में है. अपनी फेवरेट को किस के बीच में अपना पसंदीदा आइसक्रीम का फ्लेवर डालकर इस दिन इंजॉय करें.

सैंडविच के किनारे कुछ चॉकलेट चिप्स डालें और वेनिला वेफर्स के बीच चॉकलेट आइसक्रीम आज़माएँ. इस दिन आप अपनी फेवरेट आइसक्रीम को किसी ऐसे शख्स के साथ शेयर कर सकते हैं जिसने कभी आपके चेहरे पर मुस्कराहट लायी हो. खासतौर पर बच्चों के लिए यह दिन काफी ज्यादा एक्साइटेड है. बच्चों को इस खास दिन कुछ अलग और नया कार्य करने को मिलेगा.


 

खुद आइसक्रीम सैंडविच बनाएं 

इस दिन को सेलिब्रेट करने का सबसे बेस्ट तरीका यही होगा कि आप खुद अपने लिए आईसक्रीम की सैंडविच बनाएं ..इसे बनाने में आपको खुशी भी मिलेगी और साथ ही आपको अपना फेवरेट फ्लेवर एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलेगा. अपनी आस पास की आइसक्रीम शॉप पर जाएँ. सैंडविच बनाकर टेस्ट करें और उसके साथ ही अपने फेवरेट फ्लेवर की आइसक्रीम का भी लुत्फ उठाएं.

 

अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो आप उन्हें आइसक्रीम सैंडविच दें. ये दो दोस्तों को करीब लाने का काम करता है. अगर अब तक आपने इस डिजर्ट को नहीं आजमाया आजमाया है तो पहली नज़र में यह आपको ये एक अजीब कॉम्बिनेशन लग सकता है. आपको यह कंबीनेशन थोड़ा अटपटा भी लगेगा लेकिन जब आप इसे टेस्ट करेंगे तो समझ पाएंगे कि दो अलग-अलग फ्लेवर को मिलाकर सैंडविच किया हुआ यह आइसक्रीम कितनी यमी है.

 

हम राष्ट्रीय आइसक्रीम सैंडविच दिवस क्यों पसंद करते हैं

वेनिला पसंद नहीं है? कारमेल के फैन नहीं है? हो सकता है  कोई और फ्लेवर हो जो आपको पसंद हो और शायद उस दिन आप उसे एक्सप्लोर कर पाएं. 

 

आपके मूड को ठीक करेगी आइसक्रीम

आइसक्रीम एक बेहतरीन पिक-मी-अप है जो ब्रेकअप, दिल के दर्द और उदासी के अन्य प्रमुख कारणों में आपकी मदद कर सकती है.

 

आइसक्रीम सैंडविच सभी मौसमों के लिए अच्छे होते हैं

गर्मियों के दिनों में, आप स्वादिष्ट आइसक्रीम सैंडविच खा सकते है , ठंडा भी हो जाएगा और साथ ही गरम का भी टेस्ट मिलेगा  ...

 

ये भी पढ़ें