KFC style Chicken Pakora Recipe: अगर नॉनवेज (Nonveg)लवर्स को मानसून का मजा दोगुना करना है तो आज ही हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करें. जी हां, आज हम आपको चिकन पकौड़ा की बिलकुल हटकर वाली रेसिपी बता रहे हैं. जो खाने में तो करारी है ही साथ ही केएफसी के चिकन के जैसा स्वाद भी इसमें होगा. तो आइए जानते हैं चिकन पकौड़ा की रेसिपी(Chicken Pakora Recipe) और इसे केएफसी लुक देने के लिए कुछ टिप्स को.
चिकन पकौड़ा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री250 ग्राम चिकनतेल 1 कप बेसन 2 बड़े चम्मच चावल का आटा1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्टहल्दी पाउडरकश्मीरी मिर्च पाउडरकाली मिर्च का पाउडरसूखे पुदीने के पत्तेनमक
चिकन पकौड़ा बनाने का तरीकाचिकन पीस को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. पकौड़ा का बैटर बनाने के लिए बेसन, चावल का आटा, अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च, काली मिर्च का पाउडर, सूखे पुदीने के पत्ते और नमक डालकर सबको मिक्स कर दें. अब इसमें जरूरत भर पानी डालकर पकौड़ा का बैटर तैयार कर लें.अब बैटर में चिकन के पीस डालें और अच्छे से कोट कर लें. आधा घंटे के लिए चिकन को बैटर में मैरीनेट होने दें. अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और अब चिकन को एक एक कर डीप फ्राई कर लें. जब यह तल जाए तो इसे पेपर पर निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए. लीजिए गरमागरम क्रिस्पी चिकन के पकौड़े तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-Sawan Special Recipe: सावन के व्रत के लिए बेस्ट है आलू टमाटर की ये सब्जी, जानें स्वादिष्ट सब्जी की रेसिपी