Oreo Chocolate Biscuit Cake Recipe: क्रिसमस पर सेंटा बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आता है. घर में केक बनाया जाता है. अगर आपके बच्चे भी क्रिसमस पर केक खाने की जिद कर रहे हैं और आपके पास केक बनाने का समय नहीं तो आप फटाफट से बिस्कुट से तैयार होने वाला केक बना सकते हैं. अगर आपके पास चॉकलेट वाले ओरियो बिस्कुट हैं तो आप उससे आसानी से सिर्फ 5 मिनट में केक तैयार कर सकते हैं. ये केक खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. जानते हैं ओरियो बिस्कुट से केक बनाने की रेसिपी. 


ओरियो केक बनाने की सामग्री



  • 2 पैकेट ओरियो बिस्कुट 

  • 1 बड़ा चम्मच चीनी का पाउडर

  • 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर

  • 1 कप दूध

  • मक्खन या घी बेकिंग के लिए

  • सजाने के लिए क्रीम या चॉकलेट


ओरियो केक बनाने बनाने की रेसिपी 


1- ओरियो बिस्कुट से केक बनाने के लिए सबसे पहले बिस्किट को ब्लेंडर में क्रश कर लें.
2- इस बैटर में दूध और पिसी हुई चीनी मिला लें. आप बैटर के हिसाब से दूध की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं. 
3- आपको केक बनाने के लिए एक स्मूद बैटर  तैयार कर लेना है. 
4- अब जिस बर्तन में केक को बेक करना है उसे ग्रीस कर लें और उसमें बैटर को डाल दें. 
5- अब केक को ओवन में बेक करने के लिए रख दें. अगर आप कुकर में केक बना रहे हैं तो इसे सामान्य कुकर केक की तरह बना सकते हैं. 
6- कुकर में 30 मिनट  में केक बन जाता है. ओवन में इसे पकाने के लिए आपको 20-30 मिनट लगेंगे. 
7- आप चाहें तो केक को ऊपर से क्रीम और नट्स के साथ गार्निश कर सकती हैं.
8- क्रिसमस के लिए फटाफट ओरियो केक तैयार है. बच्चों को ये केक बहुत पसंद आएगा.