Easy Snacks Bread cheese balls Recipe: घर की महिलाओं के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है रोज नई रेसिपी सोचना. उसमें भी यह चैलेंज की गुना बढ़ जाता है जब घर में बच्चे हैं. बच्चों को रोज कुछ न कुछ नया खाना होता है जिस कारण नई डिश सोचना और बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम आपको आज ब्रेड चीज़ बॉल्स की आसान रेसिपी बताने वाले हैं.

यह बनाने में जितना ही आसान है खाने में उतना ही टेस्टी है. आप इसे घर में होने वाली किसा छोटी पार्टी में भी स्टार्टर के रूप में सर्व कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ब्रेड चीज़ बॉल्स की आसान रेसिपी के बारे में-  

ब्रेड चीज़ बॉल्स बनाने के लिए चाहिए यह सामग्रीब्रेड स्लाइस- 4प्साज-1 से 2 (बारीक कटी हुई)ब्रेड क्रम्ब्स- 1 कपमोजरेला चीज़-1 कप (कद्दूकस किया हुआ)चीज क्यूब- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)हरी मिर्च- 1 चम्मचलहसुन-2 से 3 कलियांआलू- 2 से 3 (उबला हुआ)काली मिर्च-1 चम्मचहरा धनिया-1 चम्मच (बारीक कटा हुई)तेल- जरूरत के अनुसारनमक-जरूरत अनुसार

ब्रेड चीज़ बॉल्स बनाने का तरीका-सबसे पहले एक कटोरी में मोजरेला चीज, चीज क्यूब्स, हरा धनिया, हरी मिर्च, काली मिर्च, प्याज और लहसुन लें.-इसके बाद मिक्स करके असे बॉल्स का शेप दें.-अब एक कटोरी में पानी लें और एक ब्रेड स्लाइस डालकर पानी गाढ़ लें.-अब इस कटोरी में स्लाइस को आलू की कटोरी में डालकर बॉल्स का आकार बना लें.-अब इन बॉल्स को ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर निकालें.-अब एक पैन में तेल डालकर इन बॉल्स को छान दें.-इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और बाद में निकाल लें.-आपका ब्रेड चीज़ बॉल्स तैयार है.

ये भी पढ़ें-

Kitchen Hacks: खाना बनाने में नहीं लगेगा समय, इस ट्रिक से बनाएं अपनी कुकिंग को टेस्टी और आसान

Green Tea Face Pack: चेहरे के लिए ट्राई करना चाहते हैं कुछ हर्बल, ग्रीन टी फेस पैक से स्किन बनेगी ग्लोइंग