Gujarati Kadhi Easy Recipe: गुजराती कढ़ी एक ऐसी डिश है जिसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों सभी को बहुत पसंद आता है. गुजराती खाना अपने खट्टे-मीठे स्वाद के लिए बहुत फेमस है. आजकल लोग नार्थ भाग में भी गुजराती खाने को बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. कढ़ी एक ऐसी डिश है जिसे चावल के साथ सर्व करने पर हमारा दिन बन जाता है. आमतौर पर कढ़ी में बेसन के बने पकौड़े डाले जाते हैं, लेकिन गुजराती कढ़ी का स्वाद (Gujarati Kadhi Recipe) नॉर्मल कढ़ी से कुछ अलग होता है. यह खाने में हल्का मीठा लगता है. इसके साथ ही नार्मल कढ़ी के मुकाबले यह कम मसालेदार और तीखा होता है.


अगर आप रेगुलर कढ़ी खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो गुजराती कढ़ी (Gujarati Kadhi) बनाकर सर्व कर सकते हैं. इसे खाने के बाद सभी लोग आपके कुकिंग के फैन बन जाएंगे. हम आपको गुजराती कढ़ी बनाने के तरीके (Easy Recipe of Gujarati Kadhi)के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Gujarati Kadhi Ingredients)के बारे में भी जानकारी रहे हैं-


गुजराती कढ़ी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • दही-2 कप

  • बेसन -आधा कप

  • कढ़ी पत्ता- 10 पत्ते

  • खड़ी लाल मिर्च – 3

  • हरा धनिया कटा – 2 चम्मच

  • तेल- जरूरत अनुसार

  • नमक – स्वादानुसार

  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

  • चीनी- 2 चम्मच

  • हींग- 1 चुटकी

  • राई- 2 चम्मच

  • दालचीनी पाउडर- 1/4 चम्मच


गुजराती कढ़ी बनाने की विधि-
1. गुजराती कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दही निकाल लें.
2. फिर इसमें बेसन मिलाकर दही को अच्छी तरह से फेंट लें.
3. फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, दालचीनी पाउडर, नमक और पानी मिक्स करें.
4. इसके बाद पैन में तेल, राई, करी पत्ता और हींग डालकर इसमें कढ़ी डालकर इसे ढककर पकाएं
5. इससे कम से कम 20 से 25 मिनट तक पकाएं और आखिर में इसमें चीनी डालकर मिलाएं.
6. आपकी गुजराती कढ़ी तैयार है. इसे गरमा गरम सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Hariyali Teej 2022: आज हरियाली तीज के खास मौके पर बनाएं बासुंदी की खास डिश! जानें इसे बनाने का तरीका


Muharram 2022: मुहर्रम की पहली तारीख है आज! जानें इसका इतिहास और महत्व