Kitchen Hacks: गर्मी के दिन में सब्जी और फलों को स्टोर करने में बहुत प्रॉब्लम होती है. कुछ ही दिनों में यह सड़ने लग जाते हैं जिस कारण इन्हें फेंकने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है. ज्यादातर लोग एक बार में ही मार्केट में एक हफ्ते की सब्जियां और फल लोग एक साथ मार्केट से ले आते हैं और उसे घर पर स्टोर करके रख देते हैं. लेकिन, गर्मी के कारण यह खराब हो जाता है. आपको भी इस प्राब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपकी सब्जी खराब नहीं होगी. तो चलिए जानते हैं उन किचन टिप्स के बारे में-

हरी पत्तेदार सब्जियां को इस तरह करें स्टोरअगर आपकी हरी पत्तेदार सब्जियां खराब हो जाती है तो इसे फ्रिज में स्टोर करने से पहले टिश्‍यू पेपर या किचन रोल में कवर कर स्टोर करें.  टिश्‍यू पेपर या किचन रोल में कवर करते समय आप प्लास्टिक क्लिंग रैप से इसे बंद कर दें जिससे इसकी नमी बाहर न निकलें. इस तरह हरी पत्तेदार सब्जियां लंबे समय तक फ्रेश रहेगा.

प्याज लहसुन को करें इस तरह स्टोरप्याज और लहसुन को लंबे तक स्टोर करने के लिए एक बांस स्टीमर लें और उसमें स्टोर करें. इसे एक अच्छी हवादार जगह और इसे धूप से बचाएं इस तरह यह लंबे समय तक ठीक रहेगा और अंकुरित नहीं होगा.    

टमाटर इस तरह करें स्टोरयह बहुत कॉमन बात है कि टमाटर बहुत जल्दी खराब हो जाता है. इसे बचाने के लिए हम फ्रिज में स्टोर करते हैं लेकिन, यह वहां भी ज्यादा देर नहीं रुकता है. ऐसे में आप इसे बचाने के लिए स्लाइस में काटकर स्टोर कर दें. इसके बाद इसमें जैतून के तेल के साथ एक कंटेनर में स्टोर करें. यह लंबे वक्त तक खराब नहीं होगा.

आलू और सेब को करें इस तरह स्टोरआलू और सेब को स्टोर करने के लिए आप हमेशा इन्हें हवादार बैग या टोकरी में रखकर स्टोर करें. इसके अलावा इसे ठंडी और सूखी जगह रखें. 

ये भी पढ़ें-

Ganesh Utsav 2021 Paan Modak Recipe: गणेश उत्सव में बप्पा को चढ़ाएं पान मोदक, जानें इसकी आसान रेसिपी

#AfghanistanCulture क्यों है चर्चा में? अफगानी महिलाओं के कैंपेन के बारे में जानें