बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान वे एक से बढ़कर एक ड्रेसेज में देखी जा सकती हैं. हालांकि, फैशनेबल तो हर कोई दिख सकता है, लेकिन जान्हवी अपने स्टाइलिंग सेंस से चौके छक्के लगा रही हैं क्योंकि वह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं, जिसमें वह खुद क्रिकेट खेलती नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर राजकुमार राव नजर आएंगे. लेकिन जान्हवी कपूर अपने फैशन सेंस से सभी को क्लीन बोल्ड करती देखी जा सकती हैं. आइये उनके लेटेस्ट लुक पर नजर डालते हैं.


जान्हवी कपूर का क्रिएटिव स्पोर्टी लुक


एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लेबल से एक खूबसूरत साड़ी को कैरी किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दीं. उनकी ये साड़ी पूरी तरह से फ्लोरल वर्क से भरी हुई है, जिसमें सेक्विन एम्बेलिश्मेंट किया गया है. यह साड़ी गर्मियों के लिए परफेक्ट है, जिसे नेट के कपड़े पर डिजाइन किया गया है. हालांकि, इस खूबसूरत साड़ी के साथ मुख्य आकर्षण था जान्हवी के हाथ में कैरी किया गया बॉल से बना पर्स, जो उनके लुक को क्रिएटिव तरीके से स्पोर्टी लुक दे रहा  है.  


इस खूबसूरत सफेद साड़ी पर कलरफुल फ्लावर्स को डिजाइन किया गया है, जो इस साड़ी में जान डाल रहे हैं. वहीं एक्सेसरीज के रूप में जान्हवी ने अपने बालों में असली फूलों को सजाया है, जो काफी रिफ्रेशिंग दिख रहे हैं. जान्हवी ने अपने लुक को डायमंड ईयरिंग्स, स्टेटमेंट फिंगर रिंग्स और स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है.


बालों के लिए उन्होंने मिडिल पार्टिंग करके फ्रेंच ब्रेड को चुनास जिसे उन्होंने फूलों से सजाया है. मेकअप के लिए उन्होंने ग्लॉसी लुक को चुना.आंखों में ग्लिटरी आईशैडो से लेकर, गालों पर ब्लश के साथ ढेर सारा हाईलाइटर लगाया. वहीं होंठों पर उन्होंने गुलाबी रंग के खूबसूरत ग्लॉसी लिप्स्टिक को चुना.






यह पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस ने इस तरह की स्पोर्टी थीम को कैरी किया है. इससे पहले उन्होंने अपनी ड्रेस पर बॉल को अटैच कर सबको हैरान किया था. इसके अलावा उन्होंने ब्लाउज को जर्सी लुक दिया.