Gulab Jamun Injected With Old Monk Video Is The New Internet Sensation: एल्कोहल के साथ गुलाब जामुन, कैसा लगता है सुनकर? अजीब न. लेकिन अगर हम कहें कि आपको एल्कोहल के साथ गुलाब जामुन नहीं खाना बल्कि गुलाब जामुन में एल्कोहल डालकर खानी है तो आप कैसा महसूस करेंगे.


जी हां, आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गुलाब जामुन के अंदर इंजेक्शन से शराब डाली जा रही है. इंजेक्शन में एल्कोहल भरकर गुलाब जामुन को यह इंजेक्शन लगाया जा रहा है ताकि एल्कोहल गुलाब जामुन के अंदर चली जाए. यही नहीं इंजेक्शन से गुलाब जामुन में एल्कोहल भरने के बाद बोतल के ढ़क्कन में शराब भरकर गुलाब जामुन पर चाशनी की तरह डाली भी गई. नेटिजन्स यह वीडियो देखकर लोटपोट हैं.


नेटिजन्स ने दिए अलग-अलग नाम –


घर की बालकनी पर खड़े होकर सामने गुलाब जामुन की ट्रे सजाकर उसमें एल्कोहल का इंजेक्शन डालने वाले इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अगस्त में वायरल हुआ यह वीडियो अब तक पांच लाख बार देखा जा चुका है.


किसी ने इन गुलाब जामुनों को रमबॉल्स कहा तो किसी ने मोंकगुल्ला तो किसी ने नाम दिया ओल्ड मोंक जामुन. यह रेसिपी असल में कितनी कारगार है ये तो नहीं पता पर गुलाब जामुन को एल्कोहल का इंजेक्शन लगाने वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


Kitchen Hacks: मीठा खाने का है मन? तो जल्दी से बनाएं Bread Rasmalai, जानें रेसिपी


Health and Fitness Tips: हफ्ते में दो बार खिचड़ी खाने से होता है वजन कम, जानें इसके गजब के फायदे