Tips to Reduce weight in PCOS: पीसीओएस (PCOS) एक ऐसी समस्या हो गई है जिससे आजकल आमतौर पर महिलाएं बहुत प्रभावित हैं. इसका कारण है असंतुलित हार्मोन्स, अनियमित मासिक-चक्र (Periods) और दोनों अंडाशय (Ovaries) में छोटे अल्सर बन जाना इसके कॉमन लक्षण है. आज के समय में कई महिलाएं इस परेशानी से ग्रस्त हैं. इसके वजह से तेजी से वजन बढ़ने की समस्या भी देखी गई है. अगर आप भी पीसीओएस से ग्रसित है और उसके कारण आपका वजन बढ़ गया है तो आप कुठ दिप्स अपनाकर आपकने बढ़े वजन को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
कार्ब का सेवन कम करेंबता दें कि कार्ब के सेवन से शरीर में पर इंसुलिन स्तर प्रभाव पड़ता है. इसे वजन बढ़ने की समस्या देखा गई है. अगर आप इसके सेवन को कर देंगे यह वजन कम करने में मदद कर सकता है. आप अपनी डाइट में प्रोटीन और वसा की मात्रा को बढ़ा दें. इससे शरीर में इंसुलिन स्तर गिरेगा और आपको वजन कम करने में काफी मदद मिलेगी.
ज्यादा फाइबर का करें सेवनआपको बता दें कि फाइबर खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. इसलिए आप चिप्स, नमकीन या बिस्किट जैसी चीजें न खाएं. लंबे समय तक ज्यादा फाइबर के सेवन से शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध पर असर पड़ता है और यह वजन कम करने में मदद करता है.
प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का करें सेवनआप अपने डाइट में प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का सेवन खूब करें. इससे आपका पेट भरा हुआ लगता है और शरीर में शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. यह आपके शरीर में कैलोरी इनटेक को कंट्रोल करके आपका वजन कम करने में करता है मदद.
मीठा और प्रोसेस्ड फूड से रहें दूरआप इस बात का खास ख्याल रखें कि प्रोसेस्ड फूड पूरी तरह से खाना छोड़ दें. इसके साथ ही मीठे का सेवन बिलकुल कम कर दें. मीठा खाने से आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवेल बढ़ता है और आप मोटापे का शिकार बनते हैं.
रोज़ाना वर्कआउट जरूर करेंखाने के साथ-साथ आप कर्कआउट पर भी विशेष ध्यान रखें. इस कारण यह शरीर के फैट को जलाकर वजन कम करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: प्याज को ऐसे करें लंबे समय के लिए स्टोर, जानिए टिप्स