Tips to Control Your Anger: आजकल की दौड़ती भागती जिंदगी में हर कोई प्रेशर में जीने को मजबूर है. यह हमारे शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत हानिकारक है. इस कारण कई बार हम बहुत चिढ़ चिढ़े हो जाते हैं और छोटी-छोटी बातों पर दूसरों पर गुस्सा करने लगते हैं. कई बार हम किसी को ऐसी बातें बोल देते हैं जिससे उसका बहुत ज्यादा दिल दुखा हो.


क्या आपने भी किसी का अपनी कड़वी बातों दिल दुखाया है? अगर हां तो आपको रुक कर दो मिनट सोचने की जरूरत है कि इस गुस्से का क्या कारण है? इसे आप कैसे कंट्रोल कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप अपने बार-बार गुस्सा होने वाली आदत को कंट्रोल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


इस तरह करें गुस्से को कंट्रोल
1. अगर आपको जरूरत से ज्यादा गुस्सा आता है तो आपको डेली Meditation करने की जरूरत है. Meditation से आपका अशांत मन शांत होगा और यह आपके गुस्से को भी कंट्रोल करने में मदद करेगा.
2. जब भी आपको किसी भी बात पर गुस्सा आए तो उस समय लंबी-लंबी सांसे लें. इसके साथ ही आप मन को शांत करने के लिए अच्छी सीनरी या फोटो देखें और अपने मन पसंद गाने सुनें. यह गुस्से को कंट्रोल करने में बहुत कारगर साबित होगा.
3. आपको जब भी बहुत ज्यादा गुस्सा आए तो आप तुरंत 10 तक की उल्टी गिनती करना शुरू कर दें. इससे आपका ध्यान कहीं और लगेगा और आपका मन शांत हो जाएगा.
4. कई लोग अपने मन की बात अपने मन में ही रखते हैं. ऐसा करने से आपके मन में असंतोष की भावना बढ़ती है जो बाद में गुस्से के रूप में निकलती है. कोशिश करें की आप अपनी बात किसी से शेयर जरूर करें. इससे आप हल्का फील करेंगे.
5. बोलते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपकी बातें किसी के दुख कारण न बन जाए. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जीवन में पॉजिटिव लोगों के संपर्क में ज्यादा से ज्यादा रखें. 


ये भी पढ़ें-


Skin Care Tips: अपनी स्किन के अनुसार बनाएं केले के यह खास फेस पैक्स, मिलेगी जवां और दमकती त्वचा


Migraine Problem: माइग्रेन के दर्द से रहते हैं परेशान तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं आराम