Nail Care Tips: कई बार महिलाएं नाखूनों की केयर के लिए ब्यूटी पार्लर में घंटो समय और पैसे लगते हैं लेकिन उसके बाद भी उनके नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसमें आपको ब्यूटी पार्लर में पैसे बर्बाद करने के बजाए घर में ही कुछ ऐसे टिप्स अपनाने चाहिए जिससे आप सुंदर और मजबूत नाखून पा सकते हैं. सुंदर नाखून हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है. हम आपको आज कुछ आसान और Effective नेल केयर टिप्स दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जाने हैं-

जिलेटिन का करें इस्तेमालअगर आपके नाखून बहुत पतले हैं और जल्दी टूट जाते हैं तो उन्हें मजबूत बनाने के लिए जिलेटिन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आप गर्म पानी में जिलेटिन पाउडर डालें. फिर इसमें नींबू का रस गाड़ दें और फिर गुलाब जल मिला दें. अब इसे नाखून में डालकर छोड़ दें. इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा.

हाथों को धूल मिट्टी से रखें सुरक्षितअगर आप बहुत देर तक अपने हाथों को धूल मिट्टी में रखेंगे तो यह नाखूनों के लिए बहुत नुकसानदायक है. हाथों में ज्यादा देर तक धूल मिट्टी लगे रहने से नाखून कमजोर हो जाते है. जैसे ही धूल मिट्टी का काम खत्म हो जाए तो हाथों को गर्म पानी से ठीक से साफ कर दें. साथ ही बाद में हाथों में मॉइश्चराइजर लगाने ना भूलें.

नारियल का तेल का करें इस्तेमालनारियल का तेल एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर काम करता है. यह स्किन के साथ-साथ नाखूनों को भी पोषण देता है. इसमें कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो नाखूनों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करता है.

ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमालहम सभी जानते हैं की ऑलिव ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. बता दें कि यह नाखूनों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. नाखूनों की ग्रोथ को तेज करने के लिए सकते पहले ऑलिव ऑयल हाथों और नाखूनों पर लगाए और उससे मसाज करें. इसमें चाहें तो विटामिन ई कैप्सूल भी तोड़कर डाल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

Kitchen Hacks: कहीं आप भी तो नहीं कर रहें नकली हींग का यूज, इन आसान तरीकों से करें असली की पहचान

Kitchen Hacks: बरसात के मौसम में आटे में लग जाते है कीड़े, इन आसान हैक्स को अपनाकर करें इसे स्टोर