सफल लोगों की जिंदगी को देखकर सिर्फ उत्साहित होना ही काफी नहीं होता उनसे कुछ सीखना भी आवश्यक होता है. सफल लोगों की कई सारी एक्टिविटीज ऐसी होती है जिन्हें आप बहुत ही आसानी से अपने जीवन में उतार सकते हैं. इन  आदतों को अपनाने से आप किसी न किसी तरह से अपनी सफलता की ओर आगे बढ़ते हैं, तो आइए आज हम आपको ऐसी कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी लाइफ में सफलता हासिल कर सकते हैं.


1. फोकस करें हाई लीवरेज गतिविधियों पर
क्या आप हाई लीवरेज गतिविधियों के बारे में जानते हैं? हाई लीवरेज गतिविधियां वह होती हैं जैसे दिन भर में आप बहुत सारे कार्य करते हैं, मगर इन सभी कामों का परिणाम एक जैसा नहीं होता. आपकी वक्त बहुत कीमती है इसलिए इस बात का आपको हमेशा पता होना चाहिए कि आप किन कामों को बेकार में ही कर रहे हैं. ऐसे में आपको उन गतिविधियों की पहचान करनी होगी, जिन्हें करने में कम वक्त और ऊर्जा लगती है, जिनसे अच्छे परिणाम और ज्यादा सफलता मिलती है.


2. नए स्किल्स सीखें
आगे आने वाले समय में पढ़े-लिखे इंसान से भी ज्यादा उस व्यक्ति की डिमांड होगी, जिसमें कोई स्किल या हुनर पाया जाता है. आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समझने से ही आप यह समझ सकते हैं कि आपको खुद में कौन सी स्किल्स को डेवलप करने की जरूरत है. अगर आप हिंदी के लेखर हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आपको हिंदी टाइपिंग अच्छे से आती हो. अगर आप प्रोग्रामर या एप डेवलपर हैं तो आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी होना बेहद जरूरी है. आप अपनी लाइफ के किसी भी क्षेत्र में हों, ऐसे में आप उस स्किल को सीखिए जो आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी हो.


3. पढ़ना
किसी भी इंसान का पढ़ना या नौलेज लेना जीवनभर जारी रहना चाहिए. किताबें पढ़ने से आपके अंदर रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति सुदृढ़ होती है क्योंकि किताब चाहें कैसी भी हो मगर इससे मिलने वाला हर नया विचार हमारे जन्म से लेकर अब तक ग्रहण किया गया ज्ञान का संवर्धन करता है. अपने जीवन में क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी बनाए रखें, इससे आपके मस्तिष्क को वैचारिक खुराक मिलती रहती है. इसीलिए जब आप कुछ पढ़ें तो उस विचार अवश्य करें जिससे आप उसे अपने जीवन में उतार सकें या लागू कर सकें.


4. डुअर्स के साथ रहें
क्या आपको पता हैं कि डुअर्स कौन होते हैं? ऐसे लोग जो सिर्फ हमेशा काम की बातें करते हैं और कुछ लोग जो काम करते हैं. जो सच में काम करते हैं आपको उनके संपर्क में रहना चाहिए. एक अंग्रेजी वन-लाइनर के अनुसार अगर आप कमरे में सबसे एक्टिव इंसान हैं तो आप गलत कमरे में हैं. आप ऐसी जगह पर कुछ सीख नहीं सकते. ऐसे में आप उन लोगों की खोज कीजिए जिन्होंने काम करके शानदार सफलता हासिल की है. आप उनके जीवन और संघर्ष के बारे में जानकर उनसे प्रेरणा लें और साखें. उन्हें अपना मेंटर बनाएं.


5. चिंतन-मनन और मूल्यांकन करते रहें
आजकल समय बहुत तेजी से गुजरता सा प्रतीत होता है, क्योंकि दिन के घंटे तो निर्धारित हैं पर आपको बिजी रखने वाले विषयों की संख्या में बढ़ गई है. इस सबके बीच आपको अपने किए पर दो घड़ी बैठकर सोच -विचार करने और उसका मूल्यांकन करने का समय ही नहीं मिल पाता. ऐसे में रात को सोने से पहले अपने पूरे दिन का जायजा लेना एक अच्छी आदत होती है. अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो आपके कामकाज में सुधार होता है.


Mahabharat: दुर्योधन के जन्म लेते ही हुए थे कई अपशकुन, तब विदुर ने कही थी ये बात